देहरादून में ड्रोन के माध्यम से होगी शहर के ट्रैफिक की निगरानी..

0
City traffic will be monitored through drones

City traffic will be monitored through drones : देहरादून में अब ड्रोन के माध्यम से शहर के ट्रैफिक की निगरानी होगी। पुलिस ने देहरादून की यातायात व्यवस्था में प्रभावी सुधार के लिए पुलिस ने एक नई शुरुआत की है। बता दे कि इसके लिए मुंबई की आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड के साथ अनुबंध कर लिया गया है। गुरुवार को एसएसपी अजय सिंह ने इसकी शुरुआत की।

ये भी पढिए : Mini Gas Agency Scheme : ग्राम्य विकास विभाग ने प्रदेश में शुरू की मिनी गैस एजेंसी योजना..

ड्रोनों की सहायता से जुलूसों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी | City traffic will be monitored through drones

उन्होंने बताया कि अब सभी मुख्य मार्गों चकराता रोड, शिमला बायपास रोड, सहारनपुर रोड, हरिद्वार बायपास रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड आदि क्षेत्रों की निगरानी ड्रोन के माध्यम से की जाएगी। इन स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन, नो पार्किंग में खड़े वाहनों, अस्थाई अतिक्रमण पर नजर रखते हुए प्रभावी कार्यवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में निकलने वाली शोभा यात्राओं व जुलूसों की नियमित मॉनिटरिंग भी ड्रोनों की सहायता से की जाएगी।

कंट्रोल रूम से दो ड्रोनों का संचालन किया जाएगा | City traffic will be monitored through drones

पहले चरण में पुलिस कार्यालय देहरादून और आईएसबीटी स्थित कंट्रोल रूम से दो ड्रोनों का संचालन किया जाएगा। इन ड्रोन का लाइव एक्सेस जनपद के उच्च अधिकारियों के पास भी रहेगा, जिससे वह भी समय-समय पर ड्रोन की गतिविधियों और उसकी लाइव लोकेशन से मॉनिटरिंग कर सकें।

ये भी पढिए : Petrol-Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल होगा सस्ता, सरकार ने शुरू की तैयारी। लोगों को मिलेगी राहत..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X