आज भी कोरोना के रिकॉर्ड मामले आए सामने, जानें प्रदेश का हाल..
उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अभी तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 354304 पहुंच गया है। वहीं उत्तराखंड में 333365 लोग स्वस्थ होकर अभी तक डिस्चार्ज हुए हैं। वर्तमान में अभी भी उत्तराखंड में 6603 केस एक्टिव हैं। वहीं आज उत्तराखंड में कोरोना के 2127 मामले सामने आए हैं जो काफी डरावने हैं। दिन प्रतिदिन आंकड़ों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। जबकि आज एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। जिसके बाद राज्य में मौतों का आंकड़ा बढ़कर के 7430 हो गया है। वहीं उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर 94.09% हो गयी है।
यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची…
उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज सबसे अधिक देहरादून में 991 मामले सामने आए हैं तो नैनीताल 451 मामले आए हैं और हरिद्वार 259 मामले आए हैं। जबकि पौड़ी में 48, उत्तरकाशी में 13, टिहरी में 35, बागेश्वर में 04, अल्मोड़ा में 43, पिथौरागढ़ 30, उधमसिंह नगर में 189, रुद्रप्रयाग 13, चंपावत 26, चमोली में 25 मामले प्रकाश में आए हैं। आज कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 हैं जो देहरादून में हुई है।
यह भी पढ़ें: DM और CMO ने लगवाई कोविड की प्री-कोशन डोज, ये अपील भी की..
प्रदेश में दिन प्रति दिन बढ़ते कोरोना के मामले बेहद ही चिंताजनक है। राज्य में लगातार पिछले कुछ दिनों से तेजी से कोरोना केस बढ़ रहे हैं। राज्य सरकार ने तमाम जिलाधिकायों को सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के निर्देश दे दिए हैं। हिलवाणी भी आप सभी से अनुरोध करता है कि सतर्कता बरतें, सावधान रहें और सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन करें। आपको बता दें कि बीते दिन राज्य में इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत हुई थी जिसमें एम्स ऋषिकेश में 03, दून मेडिकल कॉलेज में 01 और पौड़ी गढ़वाल में 01 मरीज शामिल है।
यह भी पढ़ें: आर्मी स्कूल ने मांगे TGT, PGT और PRT पदों पर आवेदन, 8700 पदों पर होगी भर्तियां..