चारधाम यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह, एडवांस पंजीकरण के आंकड़ों ने चौंकाया। इस धाम की बुकिंग सबसे ज्यादा..
उत्तराखंडः पिछले 2 सालों से चारधाम यात्रा कोरोना महामारी के चलते स्थगित रही लेकिन महामारी का प्रकोप कम होने के बाद 2 सालों से चारधाम यात्रा का बेसब्री से इंतजार करने वाले श्रद्धालुओं को अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अगले माह से चार धाम यात्रा का संचालन शुरू होने वाला है। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा इस बार पूर्व के सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देगी। क्योंकि इस बार चार धाम यात्रा में हजारों लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीदें हैं। देव धामों के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों के बीच में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और उम्मीद है कि इस बार यात्रा में कई सालों का रिकॉर्ड टूटेगा और भारी भीड़ उमड़ेगी। यात्रा शुरू होने से 1 महीने पहले ही डेढ़ लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने एडवांस में ही पंजीकरण करा लिया है। ऐसे में यह तो साफ जाहिर है कि इस बार चार धाम यात्रा में देश के कोने कोने से सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने उत्तराखंड पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: शिक्षा विभाग की फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई, शिक्षक और शिक्षिका हुए बर्खास्त..
चारधाम मार्ग के कारोबारियों में खुशी की लहर
आपको बता दें कि अभी तक सबसे ज्याद पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए किया गया है। बता दें कि चारधाम यात्रा का आगाज 3 मई को होना है लेकिन ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा 15 मार्च से ही शुरू हो गई है और इस बार एडवांस पंजीकरण का आंकड़ा चौंकाने वाला है। इस बार डेढ़ लाख से भी अधिक तीर्थयात्रियों ने एडवांस में पंजीकरण कराया है जबकि 2019 में इसकी संख्या मात्र 390 थी ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या में अचानक आए इस उछाल से चार धाम यात्रा के साथ ही व्यापारियों के लिए भी शुभ संकेत हैं। कोरोना महामारी काल में जिन भी कारोबारियों का धंधा चौपट हो गया था उनके भी चेहरों पर इस समय खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, 6 दिनों बारिश के आसार। जानें कैसा रहेगा आपके जनपद के मौसम..
लोगों में यात्रा को लेकर गजब का उत्साह
चार धाम यात्रा को लेकर लोगों में बेहद उत्साह दिख रहा है। 2019 में 1 महीने पहले महज 390 तीर्थयात्रियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था जबकि इस बार 1,66,146 श्रद्धालुओं ने एडवांस में ही पंजीकरण कर लिया है। वहीं चार धाम यात्रा में परिवहन व्यवस्था संभालने वाले संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अधीन 7 परिवहन कंपनियों की 400 से अधिक बसें चार धाम यात्रा के लिए पूरी तरह बुक हो गई हैं। इससे परिवहन कारोबार के चमकने की भी पूरी आशा है। सबसे अधिक पंजीकरण केदारनाथ के लिए कराए गए हैं। केदारनाथ के लिए कुल 64,151 पंजीकरण हुए हैं। बद्रीनाथ के लिए 48,779 पंजीकरण हुए हैं। गंगोत्री के लिए 25,697 तो वहीं यमुनोत्री के लिए 24,515 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण हुए हैं। आप भी बिना किसी समस्या के घर बैठे ही पंजीकरण कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पिता पुत्र को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, पिता की मौके पर ही मौत। बेटे की हालत गंभीर..