ऐलान: ऊर्जा निगम के कर्मचारी करेंगे हड़ताल, क्या होगी बत्ती गुल?..

0
Hillvani-Strike-Uttarakhand

Hillvani-Strike-Uttarakhand

उत्तराखंड: देहरादून सहित तमाम जिलों में तीनों ऊर्जा निगमों के कर्मचारियों अपनी 14 सूत्री मांगों पर सरकार के आश्वासन के बावजूद कोई प्रगति न होने से ख़फ़ा हैं। अब तीनों निगमों के कर्मचारियों ने एक बार फिर नए सिरे से आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। ऊर्जा निगमों के कर्मचारियों और धामी सरकार के बीच पहले बनी सहमति अब टूट के कगार पर नजर आ रही है। ऊर्जा निगम कार्मिकों ने शनिवार से रोज शाम पांच बजे से अगले दिन सुबह 10 बजे तक सरकारी मोबाइल नंबर स्विच ऑफ करने का अभियान भी शुरू हो गया है। इसके अलावा तीनों ऊर्जा निगमों के कर्मचारियों ने हफ्ते में दो दिन गेट मीटिंग और 23, 25, व 27 सितंबर को सत्याग्रह करने का ऐलान कर दिया है।

इसके बाबजूद भी सरकार मांगों पर मुहर नहीं लगाती है तो कार्मिकों ने 6 अक्तूबर से हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे। कर्मचारियों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि जब तक लंबित समस्याओं पर कार्रवाई नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा। शनिवार को देहरादून सहित तमाम जिलों में तीनों ऊर्जा निगमों के कर्मचारियों ने पावर हाउस, बांध, बैराज, ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन और उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन के विभिन्न बिजली घरों पर 10 बजे से 12 बजे तक गेट मीटिंग की। आपको बता दें कि जुलाई में सहमति के बावजूद सरकार मांगों पर फैसला लेने को आगे नहीं बढ़ पाई तो विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने 31 अगस्त से आंदोलन छेड दिया था। इसके बाद से हर मंगलवार और शनिवार को गेट मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है।

आपको को बता दें कि 27 जुलाई को सरकार के साथ बैठक में 14 सूत्री मांगपत्र पर दोनों पक्षों के मध्य समझौता हो गया था। लेकिन अब कार्मिकोें का आरोप है कि सरकार टालमटोल कर रही है और समझौते पर अमल नहीं हो पा रहा है। कार्मिकों का आक्रोश इस बात पर बढ़ा हुआ है कि 27 जुलाई को ऊर्जा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में 14 सूत्रीय मांगपत्र पर समझौता हुआ था लेकिन समझौते के बाद भी तीनों ऊर्जा निगमों की ओर से कर्मचारियों की किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया गया। साथ ही कर्मचारियों ने गेट मीटिंग में निर्णय लिया कि 23, 25 और 27 सितंबर को तीनों ऊर्जा निगमों के मुख्यालयों पर एक दिवसीय सत्याग्रह किया जाएगा। अगर 5 अक्तूबर तक समस्याओं का समाधान नहीं निकाला गया तो छह अक्तूबर से हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X