कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने “भारत संकल्प यात्रा’ को शहरी क्षेत्रों के लिए हरी झंडी दिखाकर किया रवाना..

0
Bharat Sankalp Yatra

Dr. Premchand Aggarwal flagged off “Bharat Sankalp Yatra” : कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने आज भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘भारत संकल्प यात्रा’ को शहरी क्षेत्रों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार की प्रमुख जन-लाभार्थी परक योजनाओं का समयबद्ध रूप से संतृप्तिकरण करना तथा सक्रिय जन-भागीदारी के माध्यम से इन योजनाओं की जागरूकता बढ़ाना है।

ये भी पढिए : Influenza Flu Disease को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट जारी, स्वास्थ्य सचिव ने जारी किए दिशानिर्देश…

इन में केन्द्र सरकार की 17 नागरिक केन्द्रियित सेवाओं शामिल है।Dr. Premchand Aggarwal flagged off “Bharat Sankalp Yatra”

1.पीएम स्वनिधि

2.प्रधानमंत्री आवास योजना

3.स्वच्छ भारत मिशन

4.अमृत योजना

5. पी०एम० विश्वकर्मा

6.पी०एम० उज्जवला योजना

7.पी०एम० मुद्रा लोन

8.स्टार्टअप इंडिया स्टैंटअप इण्डिया

9.आयुष्मान भारत

10.पी०एम० ई-बस सेवा

11.पी०एम० भारतीय जन औषधी परियोजना

12.उजाला योजना, सौभाग्य योजना

13.डिजी पेमेन्ट इन्फास्ट्रक्चर

14.खेलो इंण्डिया

15.आर०सी०एस० उड़ान

16.वन्देभारत ट्रेन

17.अमृत भारत स्टेशन स्कीम

इस यात्रा के लिए रूट चार्ट तैयार कर 35 कैंप प्रस्तावित किए गए |Dr. Premchand Aggarwal flagged off “Bharat Sankalp Yatra”

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित पीएम स्वनिधि योजना के संतृप्तिकरण हेतु शिविरों का आयोजन किया जायेगा तथा वैन द्वारा पी०एम० आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन तथा अमृत योजना की जानकारी भी प्रदान की जायेगी। साथ ही अन्य विभागों के द्वारा भी कैम्पों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी एवं लाभार्थियों को योजना के लाभ से आच्छादित किया जायेगा।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि जनपद स्तर पर अभियान के शहरी क्षेत्रों में संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु नगर आयुक्त / अधिशासी अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। बताया कि प्रथम चरण में दिनांक 28.11.2023 से नगर निगम, देहरादून (22 कैम्प), हरिद्वार (10 कैम्प) तथा छावनी परिषद्, गढ़ी कैन्ट (3 कैम्प) में वीडियो वैन संचालित की जायेगी, जिस हेतु रूट चार्ट प्रेस इन्फोरमेशन ब्यूरो द्वारा जनपदों से समन्वय कर तैयार किया जा रहा है। कुल 35 कैम्प आयोजित किये जाने प्रस्तावित है।

इस अवसर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून मनुज गोयल, अपर निदेशक शहरी विकास निदेशालय अशोक पांडेय, उप निदेशक शहरी विकास नीलू चावला, सहायक निदेशक विनोद कुमार एवं नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढिए : Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तरकाशी से बड़ी खबर.. सभी 41 मजदूरों को निकाला गया बाहर..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X