देहरादून पहुंचा विंग कमांडर अनुपम गुसाईं का पार्थिव शरीर, घर में मातम..

Anupam Gusain's mortal remains reached Dehradun. Hillvani News
देहरादून निवासी विंग कमांडर अनुपम गुसाईं का पार्थिव शरीर सेना के विशेष विमान से देहरादून एयरपोर्ट लाया गया। जहाँ से पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान देहरादून ले जाया गया। विंग कमांडर अनुपम गोसाई (38) पुत्र रविंद्र गुसाईं निवासी गोविंद नगर अजबपुर कला देहरादून 7 विंग अम्बाला में विंग कमांडर के पद पर तैनात थे।
यह भी पढ़ेंः बारहनाजा: स्थिरता के बारह बीज- विजय जड़धारी के “बीज बचाओ आंदोलन” का सदा आभारी रहेगा उत्तराखंड..
शुक्रवार को हृदय गति रुकने से देहांत हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को भारतीय वायु सेवा के विशेष द्वारा लेह से सुबह 9:10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया। उन्हें लेह में अभ्यास के लिए भेजा गया था। एयरपोर्ट से उनके पार्थिव शरीर को सेना व परिजनों द्वारा साढ़े नौ बजे एंबुलेंस से उनके निवास स्थान देहरादून ले जाया गया।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के युवा हो जाएं तैयार…समूह-ग के 1402 पदों पर भर्तियों का कैलेंडर जारी, पढ़ें डिटेल्स..