खनन सामाग्री से भरे डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत..

0
Cyclist dies after hit by dumper

Cyclist dies after hit by dumper : हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में रहमतपुर रोड पर आज सोमवार को खनन सामाग्री से भरे डंपर ने साइकिल सवार को कुचल दिया। हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बीते दो दिन में खनन सामाग्री से भरे डंपर की चपेट में आने से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। बता दे अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक रहमतपुर रोड पर साइकिल सवार मिट्टी से भरे डंपर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों को आता देख ड्राइवर डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया।

ये भी पढिए : नैनीताल : दो युवकों की मौत से दहल गया रामनगर शहर..

मृतक की नहीं हो पाई शिनाख्त | Cyclist dies after hit by dumper

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रूड़की सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सालियर और मेहवड इलाके में नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें मिट्टी ले जाने के लिए कई डंपर लगे हुए हैं, जो कि दिन रात मिट्टी लेकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं। बताया गया है कि सोमवार को डंपर रहमतपुर से मेहवड़ कलां की ओर मिट्टी लेकर जा रहा था, जैसे ही वह रहमतपुर पुलिया के पास पहुंचा तो उसने एक साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि दो दिनों पहले ही इस पिरान कलियर थाना क्षेत्र में इसी तरह का हादसा हो गया है, जिसमें डंपर में बाइक सवार युवक को कुचल दिया था, उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई थी।

ये भी पढिए : उत्तराखंड : सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने 1 जनवरी से हड़ताल पर जाने का किया ऐलान..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X