Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में शीतलहर का प्रकोप, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट..
Cold wave outbreak in Uttarakhand: उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक मौसम साफ रहेगा। पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक शीतलहर चलने और कोहरा छाने से ठंड में जबरदस्त इजाफा हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार 28 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा। मैदानी इलाकों में खासकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर में सुबह के समय घना कोहरा छाने से ठंड में बढ़ोतरी होगी। दिन का तापमान सामान्य से एक-दो डिग्री सेल्सियस अधिक होने से ठंड कम रहेगी। उत्तराखंड में इन दिनों ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है। बीते दिनों बादल छाने के कारण प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है जबकि सुबह और शाम के समय कंपकंपी बनी हुई है।
यह भी पढ़ेंः UPCL उत्तराखंड के गरीब जनजातीय परिवारों को देगा निशुल्क बिजली कनेक्शन..
उड़ाने कोहरे के कारण देरी से पहुंची। Cold wave outbreak in Uttarakhand
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला परेशानी बढ़ा सकता है जबकि मैदानी क्षेत्रों में खासकर उधम सिंह नगर और हरिद्वार में घना कोहरा जाने का येलो अलर्ट है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में हल्की धूंध परेशानी बढ़ा सकती है । देहरादून एयरपोर्ट पर कई शहरों से आने वाली आधा दर्जन से अधिक उड़ाने कोहरे के कारण देरी से पहुंची है। दिल्ली सहित कई शहरों में खराब मौसम और कोहरे के कारण टेक ऑफ और लैंडिंग में परेशानी आ रही है। सुबह 9:00 बजे दिल्ली से आने वाले इंडिगो की फ्लाइट करीब 11:04 पर पहुंची। इसी तरह से अन्य फ्लाइट भी काफी देरी से एयरपोर्ट पर उतरी।
यह भी पढ़ेंः पांच साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनाना हुआ आसान, जानें, ऐसे मिलेगी घर बैठे फ्री सुविधा..
केदारनाथ में पड़ रही कड़ाके की ठंड। Cold wave outbreak in Uttarakhand
वहीं केदारनाथ में पड़ रही कड़ाके की ठंड से पुनर्निर्माण कार्यों की रफ्तार थम गई है। धाम में सुबह और शाम के समय माइनस 6 से माइनस 10 तक तापमान पहुंच रहा है। जिससे यहां काम कर रहे हैं मजदूरों को खासी दिक्कतें हो रही है। बीते एक सप्ताह में धाम में काम कर रहे 150 मजदूर लौट चुके हैं। इन दोनों केदारनाथ धाम में लगभग 100 मजदूर ही काम कर रहे हैं। जो निर्माणाधीन कमरों के अंदर का काम निपटा रहे हैं। पत्थर और सीमेंट से जुड़े सभी भारी काम बंद हो चुके हैं। शीत लहर के प्रकोप और रात के समय गिर रहे पाले के कारण धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसकी वजह से वहां रहना काफी मुश्किल हो रहा है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः गेवाड घाटी में दबा है एक ऐतिहासिक शहर! ASI इसे लायेगी दुनिया के सामने…