CM धामी ने किए बाबा केदार के दर्शन, पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण। नाराज तीर्थपुरोहितों से भी मिले..

0

रुद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री की केदारनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा और नाराज तीर्थ पुरोहितों को मनाने के लिए मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी केदारनाथ धाम पहुंचे। उत्तराखंड चारधाम देवस्‍थानाम बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहित आंदोलन कर रहे हैं। दो रोज पहले तीर्थ पुरोहितों ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बाबा केदार के दर्शन नहीं करने दिए थे, उन्‍हें बगैर दर्शन के धाम से लौटना पड़ा था। यही नहीं उस दिन धाम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष मदन कौशिक का तीर्थ पुरोहितों ने घेराव भी किया था।

यह भी पढ़ें: Viral: इंटरनेट पर छाया पवनदीप अरुणिता का डांस वीडियो, जबरदस्त केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल..

तीर्थ पुरोहितों ने मामले का समाधान न होने पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की पांच नवंबर को प्रस्‍तावित यात्रा का विरोध करने का एलान भी किया है। प्रधानमंत्री मोदी को उस दिन केदारनाथ धाम में शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण करना है। उसके बाद से ही राज्‍य सरकार तीर्थ पुरोहितों को मनाने के प्रयास कर रही है। आज स्‍वयं मुख्यमंत्री धामी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और हरक सिंह के साथ इसी सिलसिले में केदारनाथ गए। मुख्यमंत्री ने तीर्थ पुरोहितों और पंडा समाज के प्रतिनिधियों से बंद कमरे में बातचीत चली।

यह भी पढ़ें: बड़ा फैसला: शत प्रतिशत क्षमता के साथ सब कुछ खुला, सरकार ने कोरोना प्रतिबंध पूरी तरह हटाया..

सौहार्दपूर्ण बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जन भावनाओं का सम्मान करने वाली सरकार है। तीर्थों के पंडा, पुरोहित और पुजारियों के मान सम्मान को कोई ठेस नहीं पहुंचाई जायेगी। हम सकारात्मक, धनात्मक और विकासात्मक दृष्टिकोण से चारधाम, पंडा, पुरोहित और पुजारी समाज के सम्मान तथा धार्मिक आस्था की गरिमा के सम्मान के लिए तत्पर हैं। मुख्यमंत्री ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की बाबा केदार के प्रति विशेष आस्था और श्रद्धा है। उनका उत्तराखण्ड को दुनिया की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर विकसित करने का विजन है। पूरी दुनिया के लोग यहां आध्यात्मिक शांति के लिए आएंगे। आधुनिक इतिहास में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। पहले चरण के काम हो चुके हैं। दूसरे चरण के काम शुरू हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: टिहरी की बेटी अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज में छाने को तैयार, 240 देशों में होगी रिलीज..

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम पहुंच कर बाबा केदारनाथ के दर्शन किये। मुख्यमंत्री ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच नवंबर को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। वे केदारनाथ धाम में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही वे धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे। पीएम मोदी यहां करीब साढ़े तीन घंटे तक रहेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी सुबह साढ़े सात बजे धाम में पहुंचेगे और करीब 11 बजे लौट जाएंगे। इस अवसर के लिए उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की ओर से मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: प्रदेश में जल्द 12 सौ पदों को भरा जाएगा, शुरू कर लें भर्ती की तैयारी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X