सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर साढ़े 43 लाख की ठगी, 5 आरोपितों के खिलाफ FIR दर्ज..

0
Fraud.Hillvani News

Fraud.Hillvani News

स्कूलों में सामान भेजने के नाम पर साढ़े 43 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। शहर कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। आरोपित उत्तराखंड, हिमाचल, दिल्ली और बंगाल के रहने वाले हैं। शहर कोतवाली में दी तहरीर में भीम कुमार निवासी पिथौरागढ़ ने बताया कि वह ठेकेदार हैं। उनकी मुलाकात प्रताप सिंह नेगी से हुई थी। प्रताप सिंह नेगी ने उन्हें गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के करीब 500 स्कूलों में जनरेटर सेट, बिजली का सामान, फर्नीचर आदि सामान की आपूर्ति का काम दिलाने का झांसा दिया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के आठ जिलों में मिले डेंगू के 97 नए मरीज। 1544 पहुंची संख्या, 14 लोगों की मौत

बताया कि सुदीप गिरी, मोहन सिंह नेगी, किशन कुमार और जगमोहन सिंह एसएपी साल्यूशन के भागीदार और डायरेक्टर हैं। ठेका लेने के साथ कार्य करने से पहले बयाने के तौर पर आरोपितों ने उनसे साढ़े 43 लाख रुपये मांगे। यह रकम आरोपितों ने अलग-अलग तिथियों में अपने बैंक खातों में मंगवाई। इसके बाद आरोपितों ने झांसा दिया कि जल्द ही सरकार की ओर से टेंडर जारी होने वाले हैं, लेकिन लंबे समय से टेंडर नहीं हुए। संपर्क किया तो आरोपित टालमटोल करते रहे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पर्यटकों की कार और मैक्स की भिड़ंत, कार 200 मीटर खाई में गिरी। एक की मौत, 3 गंभीर घायल..

इस मामले में शहर कोतवाली में प्रताप सिंह निवासी अल्मोड़ा हाल निवासी दिल्ली कनाट पैलेस, जगमोहन सिंह निवासी पावंटा साहिब हिमाचल प्रदेश शिमला, मोहन सिंह नेगी निवासी रामगढ़ी चमोली, किशन कुमार चौहान निवासी कनाट प्लेस नई दिल्ली और सुदीप गिरी निवासी कोलकाता बंगाल के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ेंः आयुष्मान भवः की सफलता के लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कसी कमर..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X