केदारनाथ धाम : 13 से 15 घंटे तक खुला रखा जाएगा मंदिर,1 घंटे में 1,400 श्रद्धालुओं को कराए जाएंगे दर्शन..
Chardham Yatra 2024 : केदारनाथ मंदिर कपाटोद्घाटन के दिन से 13 से 15 घंटे तक खुला रखा जाएगा जिसके तहत मंदिर में एक घंटे में 1,400 श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएंगे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने यात्राकाल के दर्शन की व्यवस्था का खाका तैयार किया है।
ये भी पढ़िए : भगवान केदारनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली ने केदारनाथ धाम के लिए किया प्रस्थान..
बता दे मंदिर सुबह पांच से दोपहर दो बजे तक और उसके बाद शाम चार से छह बजे तक ही खुला रहता है। छह बजे बाबा की आरती के बाद श्रद्धालु बाहर से ही शृंगार दर्शन करते हैं और मंदिर में नहीं जा सकते। केदारनाथ के कपाट 10 मई को सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे।
केदारनाथ में लाइन प्रबंधन के लिए जवान तैनात रहेंगे | Chardham Yatra 2024
यात्रा के लिए छह मई तक 7,24,154 यात्री पंजीकरण करवा चुके हैं। इसे देखते हुए श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने धाम में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की योजना बनाई है।
श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ योगेंद्र सिंह ने कहा कि पंजीकरण को देखते हुए लग रहा कि कपाटोद्घाटन से ही केदारनाथ में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच सकते हैं। इसे देखते हुए एक दिन में 19 से 21 हजार तक श्रद्धालुओं को दर्शन कराने का प्रयास किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि केदारनाथ में लाइन प्रबंधन के लिए जवान तैनात रहेंगे। साथ ही बुजुर्ग, बच्चे और महिलाओं के साथ ही अन्य सभी यात्रियों की पूरी मदद की जाएगी।
ये भी पढ़िए : हरिद्वार जिले में पांच साल में छह निकाय बढ़े, प्रदेश में मतदाताओं की संख्या में दो लाख का इजाफा दर्ज..