दुःखद खबर: नहीं रहे सीडीएस बिपिन रावत, वायुसेना ने ट्वीट कर दी जानकारी। थोड़ी देर में सीसीएस की अहम बैठक..

0
hillvani-vipin-Madhulika-Uttarakhand

तमिलनाडु के कुन्नूर में आज बुधवार दोपहर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत को ले जा रहा सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों की मौत हो गई। सेना के इस हेलिकॉप्टर पर कुल 14 लोग सवार थे। हादसे के फौरन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दुर्घटना से जुड़ी जानकारी दी गई। वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को संसद में हादसे को लेकर बयान जारी करेंगे।

यह भी पढ़ें: बड़ा अपडेट: हेलीकॉप्टर क्रैश में 13 सवारों की मौत की हुई पुष्टि, DNA टेस्ट से होगी शवों की पहचान..

पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली में CDS जनरल बिपिन रावत के घर पहुंचे
उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत दिल्ली में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के घर पहुंचे हैं। बता दें कि बिपिन रावत का उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से नाता है। उनका परिवार पीढ़ियों से देश की सेना में अपनी सेवाएं देते आया है। उनके पिता लक्ष्मण सिंह रावत भी लेफ्टिनेंट जनरल रह चुके हैं। पता हो कि बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। जिसमें सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें: अपडेट खबर: सीडीएस बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे में 11 लोगों के शव बरामद..

पीएम आवास पर 6:30 बजे बुलाई गई सीसीएस की बैठक
तमिलनाडु के कुन्नूर भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर प्रधानमंत्री आवास, लोक कल्याण मार्ग पर सुरक्षा पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति (सीसीएस) बैठक बुलाई गई है। आज शाम 6.30 बजे इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद रहेंगे। बता दें कि बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, 4 की मौत। पीएम ने बुलाई आपात बैठक..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X