CBSE Board Exam 2024: इस दिन जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, पढ़ें पूरी जानकारी..
CBSE Board Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 15 फरवरी, 2024 से माध्यमिक विद्यालय परीक्षा (कक्षा 10वीं) और सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (कक्षा 12वीं) बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। 10वीं और 12वीं के लिए सीबीएसई के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और parikshasangam.cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। रेगुलर छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड अपने स्कूल प्राधिकारियों से प्राप्त कर लें। इसी के साथ बता दें, जब एडमिट कार्ड आपके सामने हो उसे ध्यान से पढ़ें और सारी डिटेल्स चेक कर लें। सीबीएसई एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, स्कूल की जानकारी, परीक्षा केंद्र की जानकारी, परीक्षा के दिन के निर्देश और अन्य जानकारी जैसे शामिल होंगे। बता दें, बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में जानें की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः 22 जनवरी को प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में आधे दिन का अवकाश, राज्य सरकार ने किया आदेश जारी..
रिवाइज्ड की गई है CBSE परीक्षा की डेटशीट। CBSE Board Exam 2024
रिवाइज्ड सीबीएसई डेटशीट के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी, 2024 को पेंटिंग, राय, गुरुंग, तमांग और शेरपा के पेपर के साथ शुरू होगी और 13 मार्च को कंप्यूटर एप्लीकेशन, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ समाप्त होगी। सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 परीक्षा के पहले दिन (15 फरवरी) को Entrepreneurship, कोकबोरोक, कैपिटल मार्केट ऑपरेशन, फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर पेपर के साथ शुरू होगी, इसके बाद बायोटेक्नोलॉजी, नॉलेज, ट्रेडिशन एंड प्रैक्टिस ऑफ इंडिया, इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी, शॉर्टहैंड (अंग्रेजी), शॉर्टहैंड (हिंदी), फूड न्यूट्रिशन, लाइब्रेरी और इंफोर्मेशन साइंस, बैंकिंग अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन के पेपर 16 फरवरी को होंगे। सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा इंफोर्मेटिक प्रैक्टिस, कंप्यूटर साइंस और इंफोर्मेटिक टेक्नोलॉजी पेपर के साथ समाप्त होगी, जो 2 अप्रैल 2024 को आयोजित किए जाएंगे।
इस दिन जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड। CBSE Board Exam 2024
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा जनवरी, 2024 के अगले सप्ताह में सीबीएसई एडमिट कार्ड 2024 जारी करने की उम्मीद है। हालांकि, सीबीएसई अधिकारियों की ओर से एडमिट कार्ड जारी होने की कोई तारीख नहीं आई है।
यह भी पढ़ेंः सावधान रहें… सरकार ने जारी किया अलर्ट, बिना OTP बैंक अकाउंट हो रहा है खाली..