सावधानः केदारनाथ हेली सेवा में शुरू हुआ ठगों का खेल, 8 फर्जी वेबसाइट की गई ब्लॉक, ऐसे करें असली नकली की पहचान..

0
chardham heli service scam. Hillvani News

chardham heli service scam. Hillvani News

केदारनाथ के लिए हेली टिकट बुक कराने के नाम पर साइबर ठगों ने जाल बिछाना शुरू कर दिया है। आईआरसीटीसी से मिलती-जुलती कई वेबसाइट तैयार कर ली हैं। ऐसी ही आठ वेबसाइट को एसटीएफ ने ब्लॉक करा दिया है। साथ ही शिकायत के लिए दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं। वेबसाइट फर्जी दिखने या ठगी का शिकार होने पर लोग इन पर फोन कर सहायता मांग सकते हैं। केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग के नाम पर पिछले साल देशभर के लोगों को ठगा गया था। कुछ लोगों के पैसे साइबर वित्तीय हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से वापस करा दिए गए थे। जबकि, एक दर्जन से अधिक मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए थे। पहले प्राइवेट कंपनियां अपनी वेबसाइट से बुकिंग करती थीं। लेकिन, एहतियात बरतते हुए सरकार ने इस बार यह काम रेलवे टिकट बुक करने वाली आईआरसीटीसी को दिया था। इसके लिए आईआरसीटीसी ने वेबसाइट भी जारी कर दी, जिस पर आठ अप्रैल से हेली टिकटों की बुकिंग शुरू की गई है। पिछले दिनों डीजीपी अशोक कुमार ने एसटीएफ को फर्जी वेबसाइट की निगरानी करने के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ेंः India Vs China Population 2023: भारत बना दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश, इस आंकड़े ने चौंकाया..

एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि इसके बाद से लगातार विभिन्न वेबसाइट की निगरानी की गई। तीन दिनों के भीतर टिकट बुकिंग कराने का दावा करने की वाली आठ फर्जी वेबसाइट को ब्लॉक कराया गया है। लोगों से अपील की गई है कि असली वेबसाइट से ही टिकट बुक करें। यदि कोई भी फर्जी वेबसाइट इंटरनेट पर मिलती है तो 1930 और साइबर थाने की ओर से जारी नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
ये है असली वेबसाइट
www.heliyatra.irctc.co.in
एसटीएफ ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
9456591505 और 9412080875
ठगी होने यहां करें शिकायत
साइबर वित्तीय हेल्पलाइन 1930, नजदीकी साइबर हेल्पलाइन, जिले की साइबर सेल, साइबर थाना

यह भी पढ़ेंः Health Advisory: चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दिए दिशा निर्देश, जानिए…

ये वेबसाइट कराई गईं ब्लॉक
1- https://www.helicopterticketbooking.in/
2- https://radheheliservices.online
3- https://kedarnathticketbooking.co.in/
4- https://heliyatrairtc.co.in/
5- https://kedarnathtravel.in/
6- https://instanthelibooking.in
7- https://kedarnathticketbooking.in/
8- https://kedarnathheliticketbooking.in/
मुख्य पेज पर है केदारनाथ धाम की फोटो
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर केदारनाथ धाम की फोटो लगी है। बुकिंग के लिए विंडो खुलती है। इन फर्जी वेबसाइटों को भी हूबहू इसी तरह बनाया गया था। इनके मुख्य पेज पर भी केदारनाथ धाम की फोटो लगी थी। लगभग उसी तरह जानकारियां भी मांगी जा रही थीं, जैसे आईआरसीटीसी की हेली बुकिंग वेबसाइट पर।

यह भी पढ़ेंः Uttarakhand News: राज्य में एक लाख किसानों को मिलेगा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार, 70 प्रतिशत अनुदान देगी सरकार…

टिकट ब्लैक करने की भी आ रही सूचना
आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुकिंग फुल हो चुकी है। अब एक मई से सात मई तक बुकिंग की जा सकेगी। इस बीच ऐसी खबरें भी आई हैं कि कुछ लोगों ने टिकट ब्लैक करने के लिए बल्क में बुकिंग की है। इसके बाद दूसरे लोगों को ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है। बता दें कि इस तरह से पहले रेलवे में भी किया जाता था। दूसरे के नाम पर बुक टिकट को ऊंचे दामों पर खरीदा जाता था। इसके बाद रेलवे काउंटर पर आईडी देकर सीट अपने नाम पर इश्यू करा लिया जाता था। इसी तरह से हेली बुकिंग के नाम पर भी किया जा सकता है। हालांकि, इसका पता तभी लगेगा, जब लोग काउंटर पर आएंगे। एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने बताया कि हेली बुकिंग के नाम पर संभावित ठगी को देखते हुए कार्रवाई की गई है। जहां तक टिकट ब्लैक करने की बात है तो समय आने पर इसकी जांच भी कराई जाएगी। फिलहाल, अधिकारिक शिकायत नहीं मिली है।

यह भी पढ़ेंः Solar Eclipse: सदी का दुर्लभ सूर्यग्रहण कल सुबह सबेरे। इन 4 राशियों पर पड़ेगा दुष्प्रभाव, जानिए बाकी राशियों का हाल..

ऐसे करें पहचान
असली वेबसाइट
1-कोई मोबाइल नंबर नहीं लिखा हुआ है।
2-मौजूदा समय में बुकिंग बंद होने की बात लिखी है।
3-किसी भी तरह के हेलीकॉप्टर की फोटो नहीं बनी है।
4-हेलीकॉप्टर बुकिंग का जिक्र नहीं है। केवल हेलीयात्रा लिखा है।
5-आईआरसीटीसी के लोगो से पहले उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलेपमेंट अथॉरिटी का लोगो भी है।
नकली वेबसाइट
1- मुख्य पेज पर ही कई जगह मोबाइल नंबर लिखे हैं।
2- ठगी के लिए व्हॉट्सएप लिंक भी पेज पर लगाए गए हैं।
3- कुछ वेबसाइट पर हेलीकॉप्टर के लोगो भी लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः ऐसे कैसे पढ़ेंगे छात्र! शिक्षा सत्र शुरू होने के 18 दिन बाद भी नहीं मिलीं किताबें..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X