नैनीताल : अनियंत्रित होकर 20 फीट खाई में जा गिरी कार, हादसे में 3 लोग घायल..

0
Car fell into 20 feet ditch

Car fell into 20 feet ditch : नैनीताल के मल्लीताल टाकी बैंड क्षेत्र में एक कार हादसे का शिकार हो गई। बता दे यहां एक कार अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट नीचे जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार 3 लोग घायल हो गए। जिनका अभी इलाज चल रहा है। कार गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने कार के अंदर फंसे घायलों को रेस्क्यू कर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

ये भी पढिए : उत्तराखंड : 22 जनवरी को राज्य में नहीं खुलेगें शराब की दुकानें, सीएम धामी ने दिए निर्देश..

पोल की वजह से गहरी खाई में गिरने से बच गई कार | Car fell into 20 feet ditch

मल्लीताल कोतवाली SSI दीपक बिष्ट ने बताया सुबह स्थानीय निवासी मदन बिष्ट, केशव, और उमेश किसी काम से बाजार आ रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 फीट नीचे गिर गई। जो पोल से टकरा कर रुक गई। जबकि, नीचे मकान भी थे। इस हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि कार पोल की वजह से रुक गई, नहीं तो कार और गहरी खाई में जा सकती थी। जिससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। फिलहाल, कार सवार सभी लोगों का उपचार किया जा रहा है। घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है।

क्षेत्र की सड़क में लगातार दुर्घटनाओं की बनी रहती आशंका | Car fell into 20 feet ditch

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया जिस स्थान से गाड़ी खाई में गिरी, वहां पर सड़क किनारे कोई भी पैराफिट नहीं है। साथ ही सड़क काफी संकरी है। जिसके चलते क्षेत्र की सड़क में लगातार दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। कई बार लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका के अधिकारियों से सड़क किनारे पैराफिट और रेलिंग लगवाने की मांग स्थानीय लोग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक अधिकारियों ने क्षेत्र वासियों की समस्या पर विचार नहीं किया। जिसके चलते लगातार हादसे का अंदेशा बना रहता है।

ये भी पढिए : श्रीनगर : बेस अस्पताल की भूमि से हटाया अतिक्रमण, पांच साल से चल रही थी प्रक्रिया..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X