खटीमा : शादी समारोह में गए तीन लोगों पर गुलदार ने किया हमला..

0
Guldar attacked 3 women

Guldar attacked three people : खटीमा ग्राम सभा भुडाई में तीन लोगों पर गुलदार ने हमला कर दिया। हमले से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक को पैर में खरोच और हल्की चोट के निशान हैं। वहीं सूचना पाकर परिवार वालों ने ग्रामीणों की मदद से घरेलू उपचार कर उन्हें नागरिक अस्पताल खटीमा में भर्ती कराया।

ये भी पढिए : उत्तराखंड के छात्रों को अब होम्योपैथिक की पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा..

रात करीब डेढ़ बजे के गुलदार ने इन सभी पर किया हमला | Guldar attacked three people

जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा भुडाई निवासी नीरज सिंह पुत्र दशरथ सिंह के घर में शादी समारोह था, जिनमें उनके रिश्तेदार भी आए हुए थे। ग्राम बिसौता नौगवानाथ निवासी रजनीश सिंह राणा, पुत्र गणेश सिंह राणा, ग्राम भड़ा भुडिया निवासी अनुराग पुत्र स्व कारण सिंह, भुडाई निवासी दिनेश सिंह पुत्र रामरूप भी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। बता दे ये सभी नीरज सिंह के घर पर सो रहे थे। आदि रात करीब डेढ़ बजे के गुलदार ने इन सभी पर हमला कर दिया। गुलदार ने दिनेश के मुंह पर हमला कर जबड़ा फाड़ दिया। जबकि रजनीश के नाक और ठुड्डी पर हमला कर घायल कर दिया। साथ ही सो रहे अनुराग के पैर पर झपट्टा मारा, जिससे उसके पैर में हल्की चोट आई है।

तीनों को उपजिला अस्पताल में करा दिया भर्ती | Guldar attacked three people

हमले से घर में हड़कंप मच गया। आनन फानन में ग्रामीण और घर के लोगों ने तुरंत घरेलू उपचार किया। और सुबह होते ही तीनों को उपजिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां नागरिक अस्पताल से अनुराग को छुट्टी दे दी गई और दिनेश और रजनीश का इलाज चल रहा है। ये दोनों भी खतरे से बाहर हैं। खटीमा रेंजर महेश जोशी ने बताया कि मामले की जांच के टीम गठित कर घटना स्थल की जांच की जाएगी।

ये भी पढिए : पौड़ी: विकासखंड रिखणीखाल में सतत विकास लक्ष्यों से संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ समापन..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X