उत्तराखंड में 4 जिलों के कप्तान बदले। आठ IPS अधिकारियों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट..
उत्तराखंड सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। तत्काल प्रभाव से देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और चमोली के पुलिस कप्तान बदल दिए गए हैं। साथ ही आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे को भी हटाया गया है। बागेश्वर उपचुनाव के बाद हुए आईजी कुमाऊं के तबादले के कई मायने निकाले जा रहे हैं। योगेंद्र सिंह रावत की डीआईजी कुमाऊं का जिम्मा सौंपा गया है।
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री कल नई दिल्ली में डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड-ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023 का कर्टेन रेजर करेंगे जारी..
हरिद्वार में सेवा दे रहे आईपीएस अजय सिंह को अब देहरादून का पुलिस कप्तान बनाया गया है। जबकि चमोली के कप्तान प्रमेंद्र डोभाल को हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। आईपीएस रेखा यादव को चमोली का एसपी बनाया गया है। वहीं नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट की जगह प्रह्लाद नारायण मीणा को पुलिस कप्तान बनाया गया है। पंकज भट्ट पीएसी भेजे गए हैं।
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं..
अब तक देहरादून के एसएसपी का काम देख रहे दिलीप सिंह कुंवर को डीआईजी अधिसूचना का जिम्मा सौंपा गया है। कुल 8 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं जिनमें सबसे अहम ये है कि तीन बड़े जिलों के कप्तान बदले हैं और एक पहाड़ी जिले चमोली के एसपी का भी ट्रॉन्सफर हुआ है। पुलिस महकमे में की गई इस सर्जरी से कानून व्यवस्था बेहतर करने का दावा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः डेंगू रोकथाम के लिए इन जिलों में चलेगा महाअभियान, झोलाछाप डॉक्टरों पर भी होगी कार्रवाई..
देखें लिस्ट…