बड़ी खबरः सरकार में आज होगा मंत्रिमंडल विस्तार। देखें संभावित लिस्ट..

0
Cabinet expansion will happen in the government today. Hillvani

Cabinet expansion will happen in the government today. Hillvani

पंजाब में आम आदमी पार्टी की मान सरकार के 100 दिन पूरे हो चुके हैं, ऐसे में आज पंजाब में मान सरकार के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार किया जाएगा। मंत्रिमंडल विस्तार में 5 नए मंत्रियों की एंट्री हो सकती है। पांच और मंत्रियों के शपथ लेने के बाद, मान के मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या मुख्यमंत्री समेत 15 हो जाएगी। पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित मंत्रिमंडल में शामिल होने वालों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह पंजाब राजभवन में आज सोमवार को शाम पांच बजे आयोजित होगा। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए 10 पीसीएस अधिकारियों को भी ड्यूटी पर तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ेंः आज का राशिफलः आज इन राशियों के लिए विशेष दिन, क्या करें क्या न करें? जानें..

उल्लेखनीय है कि मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में फैसला शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के दौरान लिया गया था। इस बैठक में पंजाब के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा भी मौजूद थे। करीब तीन घंटे चली इस बैठक के दौरान नए मंत्रियों के नामों पर भी फैसला लिया गया। हालांकि नए मंत्रियों के नाम अभी गोपनीय ही रखे गए हैं। फिर भी माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान एक महिला विधायक के अलावा दूसरी बार विधायक चुने गए दो नेताओं को मंत्री पद सौंपा जाना तय है।

यह भी पढ़ेंः सावन माह में गाए जाने वाले पौराणिक जागरों की तैयारियां जोरों पर, गांव के युवा भी सीख रहे जागर..

ये बन सकते हैं मंत्री?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नए मंत्रियों के रूप में जिन विधायकों के नाम सबसे आगे चल रहे हैं, उनमें दूसरी बार विधायक बने सुनाम से अमन अरोड़ा, तलवंडी साबो से प्रो. बलजिंदर कौर और जगरांव से सरवजीत कौर माणुके के अलावा बुडलाढा से प्रिंसिपल बुधराम के नाम शामिल हैं। इनके अलावा पहली बार चुन कर आए अमृतसर दक्षिण से विधायक डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर, पटियाला शहरी से कैप्टन अमरिंदर सिंह को हराकर विधायक बने अजीत पाल सिंह कोहली, खरड़ से विधायक अनमोल गगन मान और राजपुरा से विधायक नीना मित्तल के नामों की भी चर्चा है। इन सभी नामों के बीच अमन अरोड़ा, डॉ. इंदरबीर निज्जर और अनमोल गगन मान का मंत्री बनना तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः केदारनाथ जा रहा 5 साल का मासूम गहरी खाई में गिरा, बच्चे की मौत से परिवार में मचा कोहराम…

10 पीसीएस अफसरों की लगाई गई ड्यूटी
उल्लेखनीय है कि तीन महीने पहले सरकार के गठन के समय मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी कैबिनेट में नौ मंत्री भी बनाए थे। इनमें से एक मंत्री डा. विजय सिंगला भ्रष्टाचार के मामले में हटाए जा चुके हैं और इस समय कैबिनेट में 9 मंत्रियों की जगह खाली है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सोमवार को होने वाले विस्तार के दौरान सभी खाली पद नहीं भरे जाएंगे, बल्कि 4-6 नए मंत्रियों को ही शपथ दिलाई जाएगी। इस बीच, शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए जिन 10 पीसीएस अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है, उनके नाम हैं- राजेश त्रिपाठी, दलविंदरजीत सिंह, रुबिंदरजीत सिंह बराड़, अमरबीर सिंह, संजीव शर्मा, अमरबीर कौर भुल्लर, राकेश कुमार, चरणदीप सिंह, जसलीन कौर और सरबजीत कौर।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: पहाड़ों में संभल कर चलें। कार के ऊपर बोल्डर गिरने से पति पत्नी की दर्दनाक मौत..

पंजाब में आप के पास कितनी सीटें?
इस साल विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद, मान के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में 10 विधायकों को मंत्री के रूप में शामिल किया गया था। मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या मुख्यमंत्री समेत 18 है। वर्तमान में मान के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में नौ मंत्री हैं। मई में स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के आरोप में राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था. ‘आप’ ने राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान 117 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 92 सीट जीतकर सत्ता में वापसी की थी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड की तीन लाख महिलाएं बनेंगी ‘लखपति दीदी’

फौजा सिंह ने मंत्री बनने का किया एलान
पंजाब मंत्रिमंडल में सोमवार को कौन-कौन से विधायक मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं, इस बारे में सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से कुछ भी साफ नहीं किया गया। हालांकि गुरु हरसहाय से आप विधायक फौजा सिंह ने रविवार शाम सोशल मीडिया पर लाइव होकर सोमवार को मंत्री के रूप में शपथ लेने की बात कही है। उन्होंने इसके लिए पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान का भी आभार जताया है।

यह भी पढ़ेंः माता लक्ष्मी के आग्रह पर भगवान विष्णु ने किया था इस ताल का निर्माण, यहां मिलती अपार शान्ति..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X