आखिर क्यों? पेट्रोल डीजल के सवाल पर तिलमिलाए रामदेव, दी धमकी। देखें वायरल वीडियो..
योगगुरु बाबा या बिजनेसमैन रामदेव पेट्रोल डीज़ल की बढ़ती कीमतों के बारे में सवाल पूछे जाने पर भड़क गए। दरअसल बिजनेसमैन रामदेव को करनाल में एक पत्रकार ने पेट्रोल की कीमतों पर उनके पुराने बयान पर घेर लिया। जिसके बाद बिजनेसमैन रामदेव तिलमिला गए। जिसपर बिजनेसमैन बाबा रामदेव ने पत्रकार को धमकाते हुए कहा कि ऐसे सवाल दोबारा मत पूछना। आपको बता दें कि एक पत्रकार ने बिजनेसमैन बाबा रामदेव से उनके उस बयान के बारे में सवाल किया। जिसमें उन्होंने कहा था कि जनता को ऐसी सरकार पर विचार करना चाहिए जो 40 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 300 रुपये में रसोई गैस की सप्लाई सुनिश्चित कर सके।
यह भी पढ़ें: दर्दनाक खबर: पहाड़ में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, हादसे में 3 की मौत 4 घायल..
पत्रकार ने जब बिजनेसमैन बाबा रामदेव से उनके पुराने बयान को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा कि ऐसे सवाल मत पूछो। मैं ठेकेदार नहीं हूं कि तुम जो भी पूछो मैं सभी सवालों के जवाब दूं। मैंने ये बयान दिया था, अब नहीं देता। योग गुरु बाबा और बिजनेसमैन रामदेव ने पत्रकार को सीधे सवालों के जवाब में धमकी दे दी और बोले क्या पूछ उखाड़ लेगा मेरी। रामदेव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह एक पत्रकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सवाल पूछे जाने पर बुरी तरह भड़क रहे हैं। एक पत्रकार जब उनसे उनके पुराने बयानों का जिक्र करते हुए पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सवाल पूछता है तो बाबा रामदेव कहते हैं कि जो करना है कर ले..
यह भी पढ़ें: रैगिंग मामलाः सिर मुड़वाकर कदमताल करते स्टूडेंट, काॅलेज ने कहा कि छात्रों के सिर में था डेंड्रफ और जू..
बिजनेसमैन रामदेव के जवाब के बाद उनके साथ बैठी जनता भी खूब मजे लेती नजर आ रही है। इसके बाद पत्रकार ने दोबारा सवाल किया कि आपका महंगाई के खिलाफ दिए गए बयान की वीडियो सभी टीवी चैनलों में दिखाई दिए थे तो उसके बाद तिलमिलाकर कर रामदेव कहते हैं कि तुम्हारे ही चैनलों ने दिखाई होगी और हां मैंने कहा तो कहा मैंने बाइट दी तो दी जाओ मैं अब नहीं देता। रामदेव ने पत्रकार को चुप हो जाने की हिदायत देते हुए कहते हैं क्या पूंछ उखाड़ लेगा मेरी? तुम्हारे (मीडिया के) प्रश्नों के उत्तर देने का कोई ठेका ले रखा है मैंने? कर ले क्या कर लेगा। चुप हो जा आगे कुछ पूछेगा तो ठीक नहीं।
यह भी पढ़ें: पहली बार पर्यटकों के लिए खुलेगा जनक ताल ट्रैक..
आपको बता दें कि एक पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है और योग गुरु बाबा और बिजनेसमैन रामदेव इस प्रकार से एक लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सरेआम धमकी और जलील करते हुए नजर आ रहे हैं। लगता है कि योग गुरु रामदेव बाबा की सर शोहरत का घमंड चढ़ गया है जो कि वह देख नहीं पा रहे हैं कि वह सरेआम लोकतंत्र को जलील कर रहे हैं। इसमें गलती मीडिया संस्थानों की भी है जो विज्ञापन के लिए बिजनेसमैन रामदेव के तलवे चाटती है। जो बिजनेसमैन मीडिया को राजनेताओं को खूब पैंसे दे रहा हो तो वह क्यों मीडिया से तमीज से बात करेगा उसको तो हर वक़्त जलील ही करेगा।
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों होती है? कान पकने की समस्या। जानें कारण, लक्षण और इसके घरेलू उपचार..