बरातियों से भरी बस खाई में गिरी, 3 की दर्दनाक मौत 16 घायल..
पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक और भीषण हादसे की खबर सामने आई है। पौड़ी गढ़वाल से दुल्हन को लेकर गाजियाबाद लौट रही बारातियों की बस गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में लड़के की बुआ और भाई समेत 3 लोगों की मौत हो गई हैं। खबर है कि इस हादसे में 16 लोग घायल हो गए है। घायलों को पुलिस व आइटीबीपी जवानों की मदद से राजकीय चिकित्सालय रामनगर ले जाया गया। जिनका उपचार चल रहा है। इस हादसे के बाद से शादी के घर में कोहराम मच गया है। जिस में शादी की शहनाईयां बज रही थी, अब उस घर में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना का कहर, 8 लोगों की मौत। जानें जिलों का हाल..
जानकारी के मुताबिक बीते गुरूवार को गाजियाबाद से अदालीखाल पौड़ी गढ़वाल में एक बरात आई थी। आज शुक्रवार को दूल्हा पक्ष दुल्हन लेकर वापस लौट रहा था। इस दौरान शंकरपुर चौकी चेकपोस्ट (पौड़ी गढ़वाल) से करीब एक किमी दूर मरचूला से पहले धूमाकोट बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस गहरी खाई में जा गिरी। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और आईटीबीपी जवानों ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं तीन लोगों की मौत हो गई है। जिनके शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है। मृतकों की पहचान दुल्हे की बुआ शारदा देवी पत्नी वास्वानंद भारद्वाज निवासी बी-377 लाजपत नगर साहिबाबाद गाजियाबाद (उप्र), दूल्हे का भाई राकेश शर्मा पुत्र किशोर शर्मा सल्ट व सरिता पत्नी रमेश नलाईगांव की रामनगर के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: आखिरकार कांग्रेस के हुए हरक सिंह रावत, अनुकृति भी हुई शामिल..
वहीं अंशुल पुत्र दिनेश चंद्र निवासी ललपा तल्ला, संजय शर्मा व विजय शर्मा पुत्र आनंद बल्लभ शर्मा व उसकी मां मधु शर्मा तथा सुमन पत्नी समय शर्मा अमिथा गांव, दर्शनी पत्नी किशोर चंद्र शर्मा, रेनू ध्यानी पत्नी विनोद ध्यानी पौड़ी गढ़वाल, गीतिका देवी धौलेना, अमन शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा, प्रकाश व प्रमोद भारद्वाज पुत्र बाश्वानंद भारद्वाज झडग़ांव, मुकेश तिवाड़ी पुत्र मथुरादत्त तिवाड़ी वलमरा तामाढौन, विनोद ध्यानी पुत्र आनंद ध्यानी सतोटिया वीरूखाल, आनंद ध्यानी पुत्र रामचरण ध्यानी ढंगलगांव खालीडोडा पौड़ी, महेंद्र पुत्र दीप चंद्र राजस्थान और प्रमोद पुत्र कुशाल माठी घायल हुए है।
यह भी पढ़ें: गंगोत्री सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं जगमोहन रावत-सूत्र