उत्तराखंड की बड़ी खबरः गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने किया जनता से आह्वान.. सरकार की बढ़ सकती हैं मुसीबतें, देखें वीडियो..

Narendra Singh Negi. Hillvani News
Big news of Uttarakhand: उत्तराखंड के गढ़रत्न कहे जाने वाले सुप्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने प्रदेश की जनता से मूल निवास एवं भू-कानून रैली में शामिल होने का आवाहन किया है। आपको बता दें नरेंद्र सिंह नेगी ने उत्तराखंड की जनता से 24 दिसंबर 2023 को परेड ग्राउंड में मूल निवास एवं भू-कानून रैली में शामिल होने का आवाहन किया है उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने एक मधुर गीत से भी लोगों को रैली में शामिल होने के लिए आवाहन किया है। देखें वीडिया और सुनें नेगी दा का संदेश..
यह भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा.. डंपर और स्कूटी की जबरदस्त टक्कर, एक की मौत..
लोक गायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने वीडियो में बाहरी व्यक्तियों के उत्तराखंड में स्थाई निवासी बनने पर भी आरोप लगाए हैं। पिछले पांच दशक से नरेंद्र सिंह नेगी उत्तराखंड के जन मुद्दों पर मुखर होकर लिखते और गाते रहे हैं। ऐसे में इस रैली में उनके शामिल होने से आंदोलन को एक नई ऊर्जा मिल सकती है जो सरकार के लिए सिरदर्द बन सकती है। उत्तराखंड में नरेंद्र सिंह नेगी के लाखों में प्रशंसक हैं जो उनकी एक आवाज पर आंदोलन में हिस्सा लेना जरूर पहुंच सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः WHO ने जारी की एडवायजरी.. सांस संबंधी बीमारियों को लेकर सदस्य देशों को किया अलर्ट, कोरोना पर कही यह बात..