भाजापा विधायक और परिवहन कर अधिकारी के बीच कहासुनी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

0
Altercation between BJP MLA and transport tax officer

Altercation between BJP MLA and transport tax officer : लैंसडाउन विधायक दलीप रावत और परिवहन कर अधिकारी के बीच कहासुनी होने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रखा है कि लैंसडाउन विधायक दलीप रावत परिवहन कर अधिकारी हरीश सती को थप्पड़ मारने की बात कह रहे हैं। वहीं, कहासुनी के बाद कौड़ियां चेक पोस्ट पर घंटों तनाव की स्थिति बनी रही। तनाव की स्थिति को देखते हुए कोटद्वार कोतवाली से पुलिस बल भी तैनात किये गए।

ये भी पढिए : हल्द्वानी : कूड़ा जलाने वालों पर पुलिस CCTV कैमरे की मदद से रखेगी नजर..

मामले में मुख्यमंत्री धामी से करेंगे शिकायत | Altercation between BJP MLA and transport tax officer

बता दे कि बाबा सिद्धबली की शोभायात्रा के दौरान परिवहन कर अधिकारी हरीश सती द्वारा कोटद्वार नजीबाबाद उत्तराखंड परिवहन चौकी कौड़ियां में वाहनों द्वारा शोभायात्रा के लिए ले जाये रहे सामान की चेकिंग की गई अनियमितता पाए जाने पर कुछ वाहनों का चालान भी मौके पर किया गया। जिसके बाद मामला बढ़ गया। परिवहन कर अधिकारी हरीश सती और लैंसडाउन विधायक दलीप रावत के बीच इस मामले को लेकर जमकर कहासुनी हो गई है। वहीं वायरल हो रहे वीडियो साफ दिखाई दे रखा है कि लैंसडाउन विधायक दलीप रावत परिवहन कर अधिकारी हरीश सती को थप्पड़ मारने की बात कह रहे हैं।
लैंसडाउन विधायक महंत दलीप सिंह रावत का कहना है कि संबंधित अधिकारी पैसों की वसूली करता है और लंबे समय से इसकी शिकायत मिल रही थी।आज भी उनके द्वारा यहां पर आए एक भक्त का चालान काट दिया गया था। साथ ही अधिकारी लगातार बदतमीजी भी कर रहा था। उन्होंने कहा कि इस विभाग की मॉनिटरिंग नहीं हो रही है, जबकि यह विभाग खुद मुख्यमंत्री के पास है। वह इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिकायत करेंगे।

ये भी पढिए : उत्तरकाशी : सिलक्यारा सुरंग के साथ एक और सुरंग में पानी का रिसाव बन रहा ग्रामीणों की परेशानी का कारण..

मामले में जांच की जाएगी | Altercation between BJP MLA and transport tax officer

कोटद्वार परिवहन कर अधिकारी ने बताया कि नजीबाबाद की ओर से छोटा हाथी वाहन चालक चैक पोस्ट पार करते समय फोन पर बात कर रहा था। जिससे वाहन चालक का ई चालान किया गया। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति के पदाधिकारी मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। वहीं, मंदिर समिति महंत द्वारा मेरे खिलाफ लिखित शिकायत की गई, तो मेरे द्वारा भी विभागीय शिकायत की जाएगी। कोटद्वार सम्भागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा ने बताया कि परिवहन कर अधिकारी द्वारा नियमानुसार वाहनों का चालान किया गया है। लेकिन लैंसडाउन विधायक का अधिकारियों के साथ गैर जिम्मेदाराना रवैया रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से किसी भी तरह की लिखित जानकारी नहीं दी गई है। वहीं अगर लिखित जानकारी दी जाती है, तो मामले में जांच की जाएगी।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने उठाए सवाल | Altercation between BJP MLA and transport tax officer

विधायक दलीप रावत और परिवहन कर अधिकारी के मामले में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में सभी मंत्री और भाजपा विधायकों पर सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। कभी कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से युवक के साथ मारपीट की जाती है, तो कभी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने समर्थकों से गड़ी कैंट में एक युवक को पिटवाते नजर आते हैं। ऐसे में सरकार अपने नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि क्या भाजपा के मंत्रियों और विधायकों को मारपीट और सरेआम अभद्रता करने का सर्टिफिकेट जनता ने दिया है या फिर भाजपा के नेताओं ने इसे खुद परंपरा बना दिया है।

ये भी पढिए : कोटद्बार : सिद्धपीठ श्री सिद्धबली मंदिर में आज से शुरू हुआ तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X