आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की..
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में फिलहाल सबसे आगे आम आदमी पार्टी चल रही है। प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद दूसरी लिस्ट के बाद अब आम आदमी पार्टी ने तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी ने आज शुक्रवार को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही जिन उम्मीदवारों का चुनाव हुआ है उनको दिनेश मोहनिया ने बधाई दी।
यह भी पढ़ें: हरक को लेकर विधायक का बयान हो रहा वायरल, आखिर क्यों? सुने क्या बोले..
इस तीसरी सूची में 9 प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं। वहीं दूसरी सूची में 18 प्रत्याशियों के नाम सामने आए थे तो पहली सूची में आम आदमी पार्टी ने 24 प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे। फिलहाल कुल मिलाकर आम आदमी पार्टी ने 51 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। देखना दिलचस्प होगा कि सबसे पहले प्रत्याशी घोषित करने का पार्टी को नुकसान होता है या फायदा।
यह भी पढ़ें: जब फ़िल्म के फ्लॉप होने की वजह से ऋषि कपूर को मिली थी सबसे बड़ी हिट..