श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर देवरिया ताल में आयोजित होगा भव्य मेला, जागर सम्राट देंगे प्रस्तुति..

0
A grand fair will be organized in Deoria Tal. Hillvani News

A grand fair will be organized in Deoria Tal. Hillvani News

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर पर्यटक स्थल देवरिया ताल में लगने वाले मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। देवरिया ताल मेले के आयोजन को लेकर मेला समिति, तीनों उप समितियों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ है। पर्यटक गांव सारी में मेले में प्रतिभाग करने वाले श्रद्धालुओं की आवाजाही होने से तुंगनाथ घाटी में रौनक लौटने लगी है तथा व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान, होटल, ढाबे व लांज नव नवेली दुल्हन की तरह सजा दिये है। मेले के आयोजन को लेकर देवरिया ताल में भी रौनक लौट चुकी है तथा मेला समिति व व्यापारियों ने देवरिया ताल की ओर रूख कर दिया है। तीनों उप समितियों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की झाडियों को भव्य रूप दिया गया है। मेला समिति द्वारा इस बार भी शिक्षा, पर्यावरण सामाजिक सरोकारों व पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियो को देवरिया ताल शिरोमणि सम्मान से नवाजा जायेगा। जानकारी देते हुए देवरिया ताल मेला समिति दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि कल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर पर्यटक स्थल देवरिया ताल में लगने वाले मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है तथा देवरिया ताल मेले में पहली बार पद्म श्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण द्वारा धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर डेंगू रोगियों के उपचार व उचित देखभाल के लिए जारी हुई गाइडलाइन..

मेला सचिव योगेन्द्र नेगी ने बताया कि सारी, ऊखीमठ व मनसूना से भगवान श्रीकृष्ण की झाकियां मेले में प्रतिभाग करेगी तथा तीनों उप समितियों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की झाकियो को भव्य रूप दिया जा रहा है। कोषाध्यक्ष मुकेश नेगी ने बताया कि मेले में प्रतिभाग करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालुओं ने पर्यटक स्थल देवरिया ताल व पर्यटक गाँव सारी की ओर रूख करने से दोनों पर्यटक स्थलों पर रौनक लौट चुकी है। उप समिति उपाध्यक्ष प्रेमलता पन्त ने बताया कि कल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर पर्यटक स्थल देवरिया ताल में लगने वाले मेले के आयोजन से क्षेत्रीय जनता में भारी उत्साह बना हुआ है। उपाध्याय प्रमिला देवी ने बताया कि मेले के सफल आयोजन के लिए मेला समिति व सभी विभागों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। उप समिति संयोजक प्रकाश रावत, मुरली सिंह नेगी, फगण सिंह पंवार सह सयोजक कैलाश पुष्वाण, विनोद रावत, राकेश धिरवाण, कुवर सिंह बजवाल ने आम जनमानस से देवरिया ताल में लगने वाले मेले में सहभागिता का आवाहन किया है।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने चयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र किए वितरित, CM धामी ने कहा..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X