आदेश जारी: शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी समय पर पहुंचे कार्यालय, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई..

0

देहरादून: शिक्षा विभाग ने कर्मचारी व अधिकारियों को समय से आने के लिए एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा है कि अधिकारी व कर्मचारी विलंब से कार्यालय में आते हैं जिससे जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण नहीं हो पाता है। साथी कर्मचारियों को इस प्रवृत्ति से विभाग की छवि पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उपर्युक्त आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी कर्मचारी व अधिकारी 10:00 बजे तक कार्यालय में नहीं  आते हैं तो उनके विरुद्ध प्रथम बार में मौखिक की चेतावनी और द्वितीय बार में विलंब से आने पर लिखित चेतावनी और तृतीय वार में विलंब से आने पर उनके विरुद्ध वेतन काटने व विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी। जिससे इस संबंध में अधिकारी व कर्मचारी की व्यक्तिगत पत्रावली भी रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः प्रदेश के युवा हो जाएं तैयार। निकल रही हैं यहां बंपर भर्तियां, शुरू कर दें अपनी तैयारी

शिक्षा विभाग ने कहा कि हमारे संज्ञान में यह भी आया है कि मध्याहन भोजन के समय में व इसके उपयोग के बारे में निर्धारित व्यवस्थाओं का अनुपालन नहीं किया जा रहा है जिससे आम जनता को कार्यालय में आने पर सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही दिनांक 4 जनवरी 2006 में वर्णित व्यवस्थानुसार मध्याहन भोजन का समय दोपहर 1:00 बजे अपराहन से 2:30 बजे अपराह्न के मध्य केवल आधे घंटे का होगा। और इस अवधि में ही प्रतीक अधिकारी व कर्मचारी माध्यहन भोजन के लिए निर्धारित समय का उपयोग करेंगे। विभाग के प्रत्येक कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यालय अनुभाग में कार्यरत कर्मचारियों के आधे घंटे के माध्याहन भोजन का समय इस प्रकार निर्धारित करेंगे, कि एक बार में ही लगभग एक तिहाई कर्मचारी मध्याहन भोजन पर जाएंगे। जहां पर एक अधिकारी एवं एकल कर्मचारी ही हो वहां पर वे आपस में मध्याहन भोजन का समय इस प्रकार तय करेंगे, कि उनमें से एक भी कार्यालय अनुभाग में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: सावधान रहेंः 5 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, केदारनाथ यात्रा के लिए भी यलो अलर्ट जारी..


Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X