धामी कैबिनेट में ये नए चेहरे हो सकते हैं शामिल, शपथ के बाद होगी पहली कैबिनेट बैठक..
देहरादून: प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में इस बार पांच नए चेहरे शामिल हो सकते हैं। तीन चेहरे तो तय हैं, क्योंकि तीन कुर्सियां खाली हैं। इसके साथ ही दो या अधिक चेहरों को संगठन बदल सकता है। आपको बता दें बीजेपी आलाकमान ने पार्टी संगठन से कैबिनेट के नाम मांगे थे पार्टी संगठन ने 25 विधायकों के नाम भेजे थे जिसमें से 11 विधायकों को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा। संगठन ने मंत्रिमंडल का खाका भी पूरी तरह से तैयार कर लिया है। आज बुधवार को धामी और सभी मंत्री शपथ ले सकते हैं। इसी प्रकार नए विधानसभा अध्यक्ष को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ही नए विधानसभा अध्यक्ष बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ध्यान दें: आज मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ये रहेगा ट्रैफिक प्लान..
आपको बता दें कि हरक व यशपाल कांग्रेस में जा चुके हैं और यतीश्वरानंद चुनाव हार गए हैं। लिहाजा, इन तीनों की जगह तीन नए चेहरे आ सकते हैं। दावेदारों में हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, बागेश्वर विधायक चंदन राम दास, ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, कोटद्वार विधायक ऋतु भूषण खंडूड़ी के नाम शामिल हैं। कई मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है। ऐसे में कुछ और नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। वहीं प्रीतम पंवार, विनोद कंडारी, मुन्ना सिंह, सौरभ बहुगुणा के भी कैबिनेट में शामिल करने के कयास लगाए जा रहे हैं माना जा रहा है धन सिंह रावत और अरविंद पांडे कैबिनेट में शामिल रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भव्य स्वागत: इस गांव में पहली बार पहुंची जीप टैक्सी, फूल मालाओं से हुआ स्वागत..
सूत्रों के अनुसार इसके बाद शाम को धामी कैबिनेट की पहली बैठक हो सकती है। धामी की पहली कैबिनेट बैठक में विधानसभा सत्र आहूत करने संबंधी प्रस्ताव लाया जा सकता है। वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है और सरकार विधानसभा सत्र में बजट या नए वित्तीय वर्ष के कुछ महीनों के लिए लेखानुदान लाएगी। सूत्रों का कहना है कि फिलहाल चार महीनों के लिए लेखानुदान लाए जाने की संभावना है। इसके लिए जल्द विधानसभा सत्र आहूत किया जाएगा। लगभग तीन दिनीं यह सत्र अगले हफ्ते बुलाया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि पहली कैबिनेट बैठक में राज्य में यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने के संकल्प से संबंधित प्रस्ताव भी लाया जा सकता है। पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव के दौरान इस की घोषणा की भी थी।
यह भी पढ़ें: यहां दो शव मिलने से मचा हड़कंप, दोनों शवों को किया गया पुलिस के सुपुर्द..