हरक को पार्टी में शामिल करना कर्मठ कार्यकर्ताओं का अपमान होगा- मनोज रावत

0
Hillvani-Manoj-Rawat-Uttarakhand

Hillvani-Manoj-Rawat-Uttarakhand

देहरादूनः हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने से पहले ही प्रदेश में विरोध शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बाद अब केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने भी उनका विरोध किया है। केदारनाथ से कांग्रेस विधायक मनोज रावत अब हरक सिंह रावत के विरोध में खुलकर सामने आए हैं। आपको बता दें कि पिछले दिन हरक सिंह रावत के बीजेपी से निष्कासन के बाद सोमवार को दिनभर चर्चा चलती रही कि हरक सिंह रावत की कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। लेकिन अब तक कांग्रेस की ओर से हरक सिंह रावत को किसी तरह का कोई निमंत्रण नहीं मिला है। कांग्रेस के कार्यकर्ता भी बड़े पैमाने पर हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः Omicron symptoms: ओमिक्रॉन के ये हैं 20 लक्षण। क्या सभी हो रहे संक्रमित? जानें..

वहीं केदारनाथ के विधायक मनोज रावत ने कहा है कि “हरक सिंह रावत 2016 में सरकार को गिरा कर गए थे। तब वह पूरी तरह सरकार गिराने वाले मिशन को लीड कर रहे थे। 5 साल बाद मंत्री पद की मलाई चखने के बाद अब जब भाजपा की सरकार आती हुई नजर नहीं आ रही है तो कांग्रेस की ओर आना चाहते हैं। जबकि प्रदेश के श्रम मंत्री के तौर पर उनका राज्य के लिए कोई योगदान नहीं है। वह खुद में द्वारा पूछे गए सदन में प्रश्न का जवाब तक हरक सिंह रावत नहीं दे पाए थे।”

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड चुनाव में होगा कड़ा मुकाबला, बीजेपी की राह नहीं होगी आसान। देखें ताजा सर्वे..

केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने खुले शब्दों में कहा है कि “हरक सिंह रावत को पार्टी में शामिल कराने का मतलब पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं का अपमान होगा। क्योंकि उन्होंने 5 साल विपक्ष में रहते हुए पार्टी के लिए काफी काम किया है और अब हरक सिंह रावत फिर से कांग्रेस में शामिल होकर सत्ता के मजे लूटना चाहते हैं। मनोज रावत ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो हाईकमान को भी वह इस मामले में अपनी राय भेजेंगे।”

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कितने दलबदलू चुनाव से पहले हुए इधर से उधर.

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X