राजनाथ सिंह कल विजय संकल्प यात्रा में होंगे शामिल, कई रूट रहेंगे डायवर्ट। जानें ट्रैफिक प्लान..
उत्तरकाशी: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल 6 जनवरी को उत्तराखंड के उत्तरकाशी दौरे पर पहुंच रहें हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक रूट मैप तैयार कर लिया है साथ ही सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर भी पुलिस प्रशासन चाकचौबंद है। कल यानी छह जनवरी को भाजपा की विजय संकल्प यात्रा में प्रतिभाग करने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तरकाशी पहुंच रहे हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मातली हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल जोशियाड़ा तक सड़क मार्ग से होते हुए आएंगे। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए रूट मैप तैयार किया है। बताया जा रहा है कि राजनाथ सिंह बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में माथा टेक पूजा अर्चना भी करेंगे। इस विजय सकल्प यात्रा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, संसद अजय भट्ट और पूर्व सीएम विजय बहुगुणा सहित जनपद के हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगें।
यह भी पढ़ेंः केंद्र सरकार ने जारी की कोरोना की तीसरी लहर को लेकर संशोधित एसओपी..
उत्तरकाशी में कार्यक्रम के दौरान ये रहेगा ट्रैफिक प्लान
1) वीआईपी रैली/कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले धरासू से आने वाले वाहन बडेथी बाईपास-मनेरा-बैराज तिराहा से होकर एनआईएम तिराहा-विकास भवन तिराहा-चौहान बैण्ड से इन्द्रावती पार्किंग में पार्क होगें तथा इसी रूट से वाहन वापस जायेगें।
2) वीआईपी रैली/कार्यक्रम में सम्मलित होने वाला भटवाड़ी की तरफ से आने वाला यातायात तेखला वाईपास से डायवर्ट होते हुए माण्डो तिराहा-तिलोथ तिराहा-चौहान बैण्ड से इन्द्रावती पार्किंग में पार्क होगा और इसी रूट से वाहन वापस जायेगा (यह व्यवस्था मानपुर से आने वाले ट्रैफिक पर भी लागू होगी)।
3) वीआईपी रैली/कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले साल्ड ऊपरी कोट से आने वाले वाहन दरबार बैंड के नीचे और पुलिस लाईन वाली रोड पर पार्क होंगे तथा यहीं से वापस जायेगें।
यह भी पढ़ेंः जोगेन्द्र सिंह पुंडीर फाउंडेशन ने 13 हस्तियों को किया उत्तराखंड शक्ति सम्मान से सम्मानित..
4) वीआईपी वाहन बैराज के बगल में कन्सेण पार्किंग में पार्क होगें।
5) मातली धरासू की तरफ से आने वाली रूटीन बसें व अन्य वाहन बडेथी बाईपास से बडेथी सुरंग होकर उत्तरकाशी आयेगी तथा उत्तरकाशी से धरासू जाने वाले रुटीन वाहनों के लियें रूट ज्ञानसू, बडेथी सुरंग, बडेथी बाईपास से मातली रहेगा।
6) वीआईपी भ्रमण के समय ट्रैफिक मुवमेंन्ट जीरो रखा गया है।
7) भटवाडी की तरफ से आने वाला रुटीन ट्रैफिक भद्री तिराहा तक आवागमन कर सकता है।
नोट: यह रूट / डायवर्जन प्लान दिनांक 06.01.2022 को वीवीआईपी कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा ।
यह भी पढ़ेंः आज होगी राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक, इन मुद्दों पर हो सकता है फैसला..
यह वीडियो भी देखें 👇