ग्राम पंचायत की बैठक में हुई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, मनरेगा सहित 88 लाख का बजट हुआ पास..
उत्तरकाशी: ग्राम पंचायत भनेरी की में विभिन्न मुद्दों को लेकर खुली बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मनरेगा सहित 88 लाख के अनुमानित बजट को लेकर भी चर्चा हुई। यह बैठक ग्राम प्रधान प्रताप रावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा सहित 88 लाख का अनुमानित का बजट पास किया गया।
यह भी पढ़ें: भगवान श्री राम का बहुत बड़ा महत्व है, बुराइयों को दूर कर अच्छाईयों को अपनाना चाहिए- रावत
बैठक का संचालन करते ग्राम पंचायत विकास अधिकरी ने बैठक का संचालन कर पिछ्ली कार्यवाही की पुष्टि की और बैठक में आय व्यय का ब्यौरा रखा। वहीं आयोजित की गई बैठक में कुछ अधिकारी कर्मचारी नदारद दिखे। जिनको लेकर ग्राम प्रधान प्रताप रावत ने बैठक से नदारद अधिकारी कर्मचारी के प्रति नाराजगी व्यक्त की।
यह भी पढ़ें: राजनीति: सब कुछ बिकता है। सैकड़ा-हज़ार-लाख का खेल नहीं, करोड़ों की है बात..
बैठक में बीडीसी मेंबर रबीन्द्री रावत, ग्राम पंचायत अधिकारी जयवीर चौहान, ग्राम विकास अधिकारी मदन पंवार, वन दरोगा नरेंद्र नेगी, मनरेगा जेई नवीन राणा, मनरेगा सहायक कु.सरिता चौहान, बीएफटी महेश रावत, जल संस्थान से भगवान सिंह असवाल, लघु सिचाई के जेई, महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती इंद्री देवी, युवक मंगल दल अध्यक्ष जगवीर सिंह रावत, उपप्रधान धनीराम, सदस्य किशन सिह रावत, बीना शाह, गजेन्द्री बिष्ट, अनीता कुसुम रावत सहित ग्रामीण मौजूद रहे।