ऋषिकेश और आसपास के कई क्षेत्रों में प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन..

0
Heavy vehicles will be banned in Rishikesh

Heavy vehicles will be banned in Rishikesh : पर्यटक सीजन और चारधाम यात्रा को देखते हुए ऋषिकेश और आसपास के कई क्षेत्रों में भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह प्रतिबंध का समय सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक निर्धारित किया गया है। बता दे प्रतिबंध बुधवार से आग्रिम आदेशों तक लागू रहेगा। वहीं एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लोगों की सुरक्षा और सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है। इन भारी वाहनों में ट्रक, डंपर, ट्रैक्टर ट्रॉली और कंटेनर आदि शामिल रहेंगे।

ये भी पढ़िए : Chardham Yatra 2024 update : VIP अतिथियों से फासले पर रहेंगे बीकेटीसी के कर्मचारी, फोटो खिंचवाने, माला पहचाने पर रहेगी रोक..

स्थान जहां रहेगा प्रतिबंध लागू | Heavy vehicles will be banned in Rishikesh

नेपाली फार्म तिराहा से श्यामपुर चौकी और नटराज चौक से नेपाली फार्म तक।नटराज चौक से नया रोडवेज बस अड्डा व चंद्रभागा पुल की ओर।चंद्रभागा पुल से नया बस अड्डा, नटराज चौक, कोयल घाटी, एम्स ऋषिकेश की ओर।चीला बैराज से कोयल घाटी तिराहा व आईडीपीएल की ओर।

ये भी पढ़िए : चारधाम यात्रा : अगले दो महीने के लिए फुल हो चुके GMVN के सभी गेस्ट हाउस, 13 करोड़ की हुई एडवांस बुकिंग…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X