Chardham Yatra 2024 update : VIP अतिथियों से फासले पर रहेंगे बीकेटीसी के कर्मचारी, फोटो खिंचवाने, माला पहचाने पर रहेगी रोक..

0
Chardham Yatra of Uttarakhand starts from today

Chardham Yatra 2024 update : चारधाम यात्रा में आने वाले VIP अतिथियों से बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के कर्मचारी फासले पर रहेंगे। कर्मचारी के वीआईपी के साथ फोटो खिंचवाने, माला या अंगवस्त्र पहचाने पर भी रोक रहेगी। बीकेटीसी ने कर्मचारियों को आचरण सेवा नियमावली का अनुपालन करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़िए : उत्तराखंड : बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी महंगी हुई बिजली..

बीकेटीसी ने इसे कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत माना | Chardham Yatra 2024 update

बीकेटीसी के कर्मचारियों को चारधाम यात्रा के दौरान धामों में ड्यूटी के समय पहचान पत्र अनिवार्य साथ रखना होगा। बीकेटीसी के संज्ञान में आया कि कई बार कर्मचारी केदारनाथ और बदरीनाथ में आने वाले वीआईपी अतिथियों के साथ फोटो खिंचवाते हैं। बीकेटीसी ने इसे कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत माना है। यदि कोई कर्मचारी ऐसा करता है तो आचरण सेवा नियमावली का उल्लंघन मान कर बीकेटीसी की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

कर्मचारियों को जिम्मेदारियो का पालन करना होगा | Chardham Yatra 2024 update

बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि चारधाम यात्रा के दौरान सभी कर्मचारियों को आचरण सेवा नियमावली का पालन करना होगा। कई बार देखा गया कि कर्मचारी की धाम में दर्शन के लिए आने वाले VIP या अन्य सेलेब्रिटी के साथ फोटो खिंचवाने और माला पहचाने में ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं। कर्मचारियों को जो जिम्मेदारी दी जाती है, उन्हें उसका पालन करना होगा। जिससे धामों में बेहतर व्यवस्था बनी रहे।

ये भी पढ़िए : रामनगर वन प्रभाग में खुला नया पर्यटन जोन, जंगल और जैव विविधता का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X