उत्तराखंड : बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी महंगी हुई बिजली..
Electricity became expensive for employees of electricity department : राज्य में बिजली विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए भी बिजली महंगी हो गई है। ऊर्जा निगम ने हाल में जारी हुए टैरिफ आदेश के आधार पर सभी कर्मचारियों का फिक्स चार्ज बढ़ा दिया है। आज मंगलवार को इसका आदेश जारी कर दिया गया।
यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, इस साल घरेलू श्रेणी में नियामक आयोग ने टैरिफ में 9.17 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इस परिपेक्ष्य में ऊर्जा निगम के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को मिलने वाली बिजली का फिक्स चार्ज भी रिवाइज किया गया है।
ये भी पढ़िए : श्रीनगर : रेलवे लाइन की सुरंग निर्माण में की जा रही ब्लास्टिंग के कारण लोगों के घरों में पड़ी दरारें..
इन कर्मचारी और ऑपरेटिंग स्टाफ के लिए फिक्स चार्ज | Electricity became expensive for employees of electricity department.
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व ऑपरेटिंग स्टाफ के लिए फिक्स चार्ज 118 से बढ़ाकर 129 रुपये माहवार, तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के लिए फिक्स चार्ज 174 से बढ़ाकर 190 रुपये, जेई व उनके समकक्ष के लिए 315 से बढ़ाकर 344 रुपये, एई, एक्सईएन व उनके समकक्ष अधिकारियों के लिए फिक्स चार्ज 438 से बढ़ाकर 478 रुपये, डीजीएम व समकक्ष अधिकारियों के लिए 612 से बढ़ाकर 668 रुपये, जीएम व समकक्ष अधिकारियों के लिए 746 से बढ़ाकर 814 रुपये प्रतिमाह फिक्स चार्ज हो गया है। ये बढ़ोतरी, यूपीसीएल के अलावा यूजेवीएनएल व पिटकुल के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों पर लागू होगी।
ये भी पढ़िए : चारधाम यात्रा : अगले दो महीने के लिए फुल हो चुके GMVN के सभी गेस्ट हाउस, 13 करोड़ की हुई एडवांस बुकिंग…