श्रीनगर : रेलवे लाइन की सुरंग निर्माण में की जा रही ब्लास्टिंग के कारण लोगों के घरों में पड़ी दरारें..
Cracks in people’s houses due to railway line blasting : इन दिनों ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का काम तेजी से चल रहा है। वहीं रेलवे की सुरंग निर्माण में की जा रही ब्लास्टिंग के कारण कोट ब्लॉक के कांडी रामपुर मरगुड गांव में लोगों के घरों में दरारें पड़ने लगी हैं। जिसके चलते लोगों को अब दूसरे के घरों में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यहां के ग्रामीणों का आरोप है कि इन गांवों में रहने वाले 150 परिवारों के घरों में दरारें आ गयी हैं। जलस्रोत रेलवे द्वारा छोड़ी गई गाद से पट गए हैं। इससे चलने वाली दुर्गंध के कारण लोगो का सांस लेना तक दूभर हो गया है।
ये भी पढ़िए : नैनीताल के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर से ली गई मदद..
ग्रामीणों ने रेलवे की साइट पर रोक दिया काम | Cracks in people’s houses due to railway line blasting
ग्रामीणों का कहना है जल स्त्रोत पूरी तरह सूख गए हैं। इसके अलावा रेलवे के कार्य में लगे हुए भारी भरकम वाहनों के कारण सड़कों का भी बुरा हाल हो गया है। आये दिन सड़क पर लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इन परेशानियों को देखते हुए गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार यानी आज दोपहर रेलवे की साइट पर काम रोक दिया। वाहनों की आवाजाही भी बाधित कर दी। गुस्साए ग्रामीणों ने मांगे ना माने जाने तक रेलवे के कार्यों को बन्द करने की चेतावनी दी है।
मौके पर पर पहुंचे रेलवे विकास निगम के अधिकारी | Cracks in people’s houses due to railway line blasting
ग्रामीणों ने रेलवे के कार्यों को रोके जाने के कारण मौके पर कोतवाली श्रीनगर से पुलिस फ्रोस ,रेलवे विकास निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन ग्रामीणों ने किसी की भी नहीं सुनी। ग्रामीण रेलवे साइट को जाने वाली सड़क पर ही धरने पर बेठे गये हैं। धरने पर बैठी पीताम्बरी देवी ने बताया सुबह से लेकर देर रात तक रेलवे साइटों पर ब्लास्ट होते रहते हैं। जिससे बच्चे बुजुर्ग डर जाते हैं। ब्लास्टिंग के कारण उनके मकानों में भी दरारें आ गयी हैं। ये दरारें 150 घरों में आई हैं।
ये भी पढ़िए : कीर्तिनगर के पास दर्दनाक सड़क हादसा, हादसे में मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत..