चमोली : नीती घाटी के दूरस्थ गांव में बर्फबारी से ढके घर, बर्फीली हवा से उड़े कई मकानों के छत..

0
Neeti Valley village houses covered with snowfall

Neeti Valley village houses covered with snowfall : प्रदेश में आज मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश शुरू हो गई। इसके साथ ही उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी भी देखने को मिली।

बता दे सीमांत जनपद चमोली के नीती घाटी के दूरस्थ गांव द्रोणागिरी में बर्फबारी से घर ढक गए हैं। बारिश के साथ ही बर्फीली तूफान के चलने से यहां लोगों के लिए समस्या खड़ी हो गई। विकास खंड जोशीमठ के सबसे दूरस्थ गांव द्रोणागिरी में कई मकानों की छते बर्फीली हवा से उड़ गई है जिससे गांव के कई घरों को नुकसान पहुंचा है।

ये भी पढ़िए : श्रीनगर : रेलवे लाइन की सुरंग निर्माण में की जा रही ब्लास्टिंग के कारण लोगों के घरों में पड़ी दरारें..

कई जगह पर अत्यधिक बर्फबारी के कारण क्षतिग्रस्त हुआ | Neeti Valley village houses covered with snowfall

शुक्रवार शाम से यहां लगातार बर्फबारी हो रही है। इन दिनों इस क्षेत्र के लोग अपने शीतकालीन प्रवास जनपद चमोली के मैदानी भागों में निवास करते हैं। पिछले तीन चार दिन से लगातार खराब मौसम के कारण गांव वाले अपने मूल गांव के घरों का जायजा लेने गए तो वहां पर पहुंच कर देखा कि कई घरों के छते बर्फीली हवाएं से उड़ी हुई है।

वहीं द्रोणागिरी पहुंचने का एक मात्र पैदल मार्ग भी कई जगह पर अत्यधिक बर्फबारी के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है। इसकी सूचना कागा प्रधान और जिला महामंत्री प्रधान संघ चमोली पुष्कर सिंह राणा ने जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना को दूरभाष के माध्यम से दी। बताया कि मई प्रथम सप्ताह के आसपास गांव वाले शीतकालीन प्रवास से अपने मूल गांव की ओर लौटने वाले है। बर्फबारी के कारण जहां-जहां भी पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो रखे है। उनको संबंधित विभाग से ठीक करवाया जाये। साथ ही कहा कि जिन परिवारों के घरों को नुकसान पहुंचा है उनको उचित मुआवजा दिलाया जाए।

ये भी पढ़िए : नैनीताल के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर से ली गई मदद..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X