नैनीताल के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर से ली गई मदद..
Fire broke out in the forests of Nainital : नैनीताल के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने आज शनिवार से भीमताल झील से पानी भरकर जंगलों में पानी डालने का काम करना शुरू कर दिया है। शनिवार की सुबह वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरकर नैनीताल के जंगलों में लगी आग पर डाला।
ये भी पढ़िए : कीर्तिनगर के पास दर्दनाक सड़क हादसा, हादसे में मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत..
जंगलों की वन संपदा को भारी पहुंचा नुकसान | Fire broke out in the forests of Nainital
वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर की मदद ली गई है। मेलकनी ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने अभी तक तीन बार झील से पानी भरकर जंगलों में लगी आग पर डालना शुरू कर दिया है। मेलकानी ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारी भी आग बुझाने में लगे हुए हैं। आग से भीमताल, पाइंस, रानीबाग, सातताल, बेतालघाट और रामगढ़ के जंगलों की वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है।
ये भी पढ़िए : Forest fire in Uttarakhand : उत्तराखंड : 24 घंटे में 54 स्थानों पर जंगलों में भड़की आग, 75.18 हेक्टेयर जंगल प्रभावित..: