कीर्तिनगर के पास दर्दनाक सड़क हादसा, हादसे में मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत..
Major road accident near Kirtinagar : श्रीनगर नेशनल हाइवे 58 पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की थार कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 80 फीट नीचे खाई में जा गिरी।
घटना के अनुसार कीर्तिनगर के पास कैलाश होटल के समीप डॉक्टर विक्टर मसीह पुत्र अजीत मसीह निवासी आवास विकास अंबेडकरपुरम कल्याणपुर कानपुर उत्तर प्रदेश रहते थे। डॉक्टर विक्टर मसीह वर्तमान में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर ब्लड बैंक में कार्यरत थे। देर रात अपनी थार कार से आते समय अचानक उनका नियंत्रण वाहन से खो गया। अनियंत्रित थार कार सड़क करीब 80 फीट नीचे खाई में जा गिरी।
ये भी पढ़िए : पौड़ी : बेलपानी गांव के पास स्थित एक निजी कंपनी के सोलर प्लांट में लगी आग..
रात का वक्त होने के कारण रेस्क्यू में आई काफी दिक्कत | Major road accident near Kirtinagar
स्थानीय लोगों ने खाई में वाहन गिरने की आवाज सुनी तो वो दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। जब उन्हें लगा कि मामला गंभीर है तो उन्होंने तुरंत पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। आनन फानन में एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने खाई में उतरकर मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर को खाई से निकाला। रात का वक्त होने के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कत आई। उन्हें पुलिस की मदद से बेस अस्पताल श्रीकोट भर्ती किया गया।
लेकिन डॉक्टर मसीह विक्टर को बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गयी।कोतवाली कीर्तिनगर के कोतवाल देवराज शर्मा ने बताया कि उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया था। जिसे वो खुद चला रहे थे। आनन फानन उन्हें बेस अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
ये भी पढ़िए : Forest fire in Uttarakhand : उत्तराखंड : 24 घंटे में 54 स्थानों पर जंगलों में भड़की आग, 75.18 हेक्टेयर जंगल प्रभावित..: