देहरादून पुलिस महकमे में 7 दारोगाओं का हुआ तबादला, जानें किसको कहां मिली जिम्मेदारी..

0
Transfer of police captains

7 inspectors transferred in Dehradun police department : देहरादून पुलिस महकमे में 7 दारोगाओं का तबादला हुआ है। SSP अजय सिंह ने फिर से देर रात 7 सबइंस्पेक्टरों की जिम्मेदारी (Uttarakhand police department) में फेरबदल करते हुए सात उपनिरीक्षकों का नागरिक पुलिस में स्थानांतरण किया है। इन 7 में से 4 चौकी प्रभारियों की जिम्मेदारी भी बदली गई है। वहीं कुछ दिन पहले देर रात जोगीवाला बैरियर चेकिंग के दौरान ट्रक का चालान करने के बाद जोगीवाला चौकी इंचार्ज बलबीर डोभाल द्वारा ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष से मारपीट के मामले में SSP द्वारा जोगीवाला चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया था।

ये भी पढिए : युवती को जान से मारने की नीयत.. सरेबाजार मुंह में डाली पिस्तौल की नली, पढ़िए क्या है मामला..

देर रात सात उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया | 7 inspectors transferred in Dehradun police department

उपनिरीक्षक भुवन पुजारी को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली विकासनगर से पुलिस कार्यालय भेजा गया है। (Dehradun police department) उपनिरीक्षक संजीत कुमार को ISBT चौकी प्रभारी कोतवाली पटेल नगर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली विकासनगर भेजा गया है। उपनिरीक्षक विजय प्रताप को कोतवाली नगर से ISBT चौकी प्रभारी से कोतवाली पटेल नगर भेजा गया है। चौकी प्रभारी डिफेंस कॉलोनी नेहरू कॉलोनी थाना से चौकी प्रभारी जोगीवाला नेहरू कॉलोनी थाना भेजा गया है। महिला उपनिरीक्षक कवितानाथ को थाना नेहरू कॉलोनी से चौकी प्रभारी डिफेंस कॉलोनी नेहरू कॉलोनी थाना भेजा गया है। उपनरीक्षक देवेश खुगसाल को चौकी प्रभारी करनपुर थाना डालनवाला से चौकी प्रभारी लालटप्पर थाना डोईवाला भेजा गया है। उपनिरीक्षक प्रमोद शाह को चौकी प्रभारी लालटप्पर थाना डोईवाला से पुलिस कार्यालय भेजा गया है।

SSP अजय सिंह ने बताया है कि देर रात सात उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। सभी उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि सभी तत्काल नवनियुक्ति स्थान के लिए रवाना होंगे। साथ ही सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढिए : नैनीताल पुलिस द्बारा DGP अशोक कुमार के लिए विदाई समारोह की गई आयोजित..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X