पौड़ी : बैकुण्ठ चुतर्दशी मेले की दूसरी संध्या लोक कलाकार अमित सागर और उभरती कलाकार रेखा जोशी उनियाल के नाम रही..

0
Baikunth Chaturdashi Fair Organized in Srinagar

Baikunth Chaturdashi Fair Organized in Srinagar : श्रीनगर में आयोजित बैकुण्ठ चुतर्दशी मेले की दूसरी संध्या लोक कलाकार अमित सागर और उभरती कलाकार रेखा जोशी उनियाल के नाम रही। कलाकारों की जोरदार प्रस्तुती ने दर्शकों को देर रात तक समा बांधे रखा। कार्यक्रम में लोक गायक अमित सागर ने हे धारी देवी की मां….., कै गवां की होली स्या बाँद …, बांद हो पहाड़ की…, बलमा…, सहित हिंदी और गढ़वाली गानों के फ्यूजन ने युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

ये भी पढिए : चमकेंगे उत्तराखंड के 38 शहर, जहां होगा भरपूर पानी और चमचमाती रोड.. पढ़ें क्या आपका शहर भी है शामिल?

सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान बनाने वाले शुभम बंगवाल को सम्मानित किया गया | Baikunth Chaturdashi Fair organized in Srinagar

वहीं उभरती लोक कलाकार रेखा जोशी उनियाल ने जय मां भवानी राजराजेश्वरी…, जय मां मठियाणा… गाने की प्रस्तुती देकर दर्शकों को मंत्रगुग्ध कर दिया। इस मौके पर गुरूराम राय पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नृत्य की सुंदर प्रस्तुती दी। इस दौरान कार्यक्रम में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पहचान बनाने वाले शुभम बंगवाल को सम्मानित किया गया।

श्रीनगर विधायक डा. धन सिंह रावत ने सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया | Baikunth Chaturdashi Fair organized in Srinagar

इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर विधायक डा. धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि दूसरी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, उद्योग व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, आनंद भंडारी, देवेंद्र भट्ट, पंकज सती, हर्षिता सिंह सहित आदि मौजूद थे। मंच का संचालन डा. राकेश भट्ट और राखी धनाई ने किया।

य भी पढिए : Uttarakhand Job: बीआरपी और सीआरपी के 955 पदों पर अगले माह तक होगी तैनाती..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X