SBI SO भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, जानें कितने पदों पर होंगी नियुक्तियां। पढ़ें पूरी डिटेल्स..
SBI SO Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक स्पेशलिस्ट ऑफीसर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के तहत 439 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियां वाइस प्रेसिडेंट, सीनियर स्पेशल एजुकेटिव, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, असिस्टेंट जनरल मैनेजर इत्यादि पदों पर की जाएंगी। एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन (sbi.co.in) 16 सितंबर 2023 से शुरू हो गए हैं। जबकि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2023 है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे निर्धारित तारीख तक आवेदन कर दें।
यह भी पढ़ेंः IDBI बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई। पढ़ें…
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
आयु सीमा
एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफीसर भर्ती 2023 के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 30 अप्रैल 2023 को आधार मानकर की जाएगी। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः RBI में असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, जानिए कब से कर सकेंगे आवेदन। पढ़ें डिटेल्स..
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद किया जाएगा। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की योग्यता अलग-अलग है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल्स पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। क्योंकि मानकों को पूरा करने वाले आवेदन को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। इसके अलावा आधा-अधूरा भरा हुआ फॉर्म भी एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः कोल इंडिया में निकली 560 पदों पर भर्ती, हर महीने मिलेंगे 160000 रुपए। पढ़ें पूरी जानकारी..
SBI SO भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2- इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
3- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
4- आवेदन फॉर्म भरें और सबमिट करें।
5- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख ले।
यह भी पढ़ेंः SBI में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2000 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई..