WHR: भारत दुनिया के 100 सबसे खुशहाल देशों में नहीं। पड़ोसी देश हमसे बेहतर, जानिए भारत की रैंक.. देखें लिस्ट

0

World Happiness Report 2023: भारत समेत दुनियाभर के विभिन्न देशों की हैप्पीनेस रिपोर्ट आ गई है। फिनलैंड को दुनिया का सबसे खुशहाल देश बताया गया है, और यह पहली बार नहीं बल्कि छठी बार (6 वर्षों से) है, जब फिनलैंड लगातार इस लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। इस रिपोर्ट में हैप्पीनेस को मापने के लिए देशों की जीडीपी (GDP), सोशल सपोर्ट (Social Support), लोगों की लाइफस्टाइल, स्वस्थ जीवन प्रत्याशा (Healthy Life Expectancy), स्वतंत्रता (Freedom), उदारता (Generosity) और कम भ्रष्टाचार (Low Corruption) को आधार बनाया जाता है। सर्वे में लोगों को 0 से 10 के पैमाने पर रेट करना होता है। सर्वे में हर देश के 1000 से 3000 लोगों को शामिल किया जाता है। वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट (World Happiness Report) के मुताबिक, फिनलैंड, डेनमार्क, आइसलैंड, स्वीडन और नॉर्वे जैसे देश सबसे खुशहाल देश हैं। वहीं, इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे के मौके पर जारी हुई एनुअल हैप्पीनेस रिपोर्ट में भारत को 126वें पायदान पर रखा गया है। यानी कि दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में अपना भारत (India) नहीं आता।

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट भारत के लिए निराशाजनक 
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट-2023 भारत के लिहाज से बेहद निराशाजनक है, क्‍योंकि भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान (108), म्यांमार (72), नेपाल (78), बांग्लादेश (102) और चीन (64) को लिस्ट में भारत से ऊपर रखा गया है। यानी, कि हमसे ज्‍यादा खुशहाल तो पाकिस्तान के लोग माने गए हैं। हालांकि, इस मामले में अफगानिस्तान को रिकॉर्ड सबसे खराब माना गया है, उसे 137वां यानी अंतिम स्थान मिला है।
भारत कितना खुशहाल?
बता दें कि वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में भारत को 126वां स्थान मिला है। हालांकि पिछले साल के मुकाबले भारत की रैंकिंग में मामूली सुधार हुआ है। साल 2022 की रिपोर्ट में भारत को 136वां स्थान मिला था। रैंकिंग में सुधार के बावजूद भारत अपने पड़ोसी देशों से पीछे है।

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में यूरोपीय देश टॉप पर
दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में यूरोपीय देश ही शामिल हैं, और टॉप 20 खुशहाल देशों की लिस्ट में एक भी एशियाई देश नहीं है। टॉप 20 खुशहाल देशों में फिनलैंड के साथ-साथ डेनमार्क, आइसलैंड, स्वीडन और नॉर्वे जैसे देश भी शामिल हैं. सीमा-रेखाओं के लिहाज से भी ये सभी देश एक-दूजे के आस-पास ही हैं। बता दें कि इन देशों को वर्ल्ड हैप्पीनेस में टॉप पर रखने वाली रिपोर्ट गैलुप वर्ल्ड पोल (Gallup World Poll) के आधार पर तैयार होती है। ये रिपोर्ट तैयार करते वक्‍त विभिन्‍न देशों के लोगों की लाइफस्टाइल, वहां की जीडीपी, सोशल सपोर्ट, बेहद कम भ्रष्टाचार और एक-दूसरे के प्रति दिखाए गए प्रेम को आधार बनाया है.
फिनलैंड के सबसे खुशहाल होने की वजहें
कुल 137 देशों की लिस्‍ट वाली रिपोर्ट में फिनलैंड पिछले 6 वर्षों से लगातार टॉप पर बना हुआ है। दरअसल, फिनलैंड जैसे देश उन चीजों में बेहतर हैं, जिनके लिए दुनियाभर के देश संघर्ष कर रहे हैं। फिनलैंड में लोगों के लिए मुफ्त अच्‍छी शिक्षा, स्वास्थ्य-योजनाएं हैं, इसके अलावा कई ऐसी चीजें भी सरकार मुहैया कराती है, जो लोगों को खुशहाल रखती है। ऐसे देशों के अधिक खुशहाल होने की बड़ी वजह यहां जनसंख्‍या का कम होना और वहां का स्‍वच्‍छ वातावरण है।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X