मसूरी में आज से शुरू हो गया विंटर लाइन कार्निवाल..

0
Winter Line Carnival in Mussoorie

Winter Line Carnival in Mussoorie : मसूरी में आज 27 दिसंबर से मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का आगाज हो गया। सांस्कृतिक शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ यह विंटर लाइन कॉर्निवाल 30 दिसंबर तक चलेगा। बुधवार को लंढौर स्थित सर्वे मैदान में मशहूर फिल्म निर्माता, निर्देशक विशाल भारद्वाज, एसडीएम डा. दीपक सैनी और उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी ने सांस्कृतिक शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर कार्निवाल का शुभारंभ किया है। इस दौरान परेड का आयोजन किया गया। जिसमें जौनपुर कला मंच, लोक कला मंच, हिमाचल, कुमाउनी, राजस्थानी, हंसा नृत्य नाटक देहरादून, गढ़वाल महासभा, की टीमों ने भी प्रतिभाग किया।

ये भी पढिए : नए साल पर प्रदेशभर में 24 घंटे खुलें रहेगें सभी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे..

कार्निवाल परेड में कुमाउं से आयी टीम ने छोलिया नृत्य पेश की | Winter Line Carnival in Mussoorie

कार्निवाल परेड सर्वे मैदान से शुरू होकर लंढौर बाजार, कुलडी, मालरोड़ होते हुए गांधी चौक तक गई। जिसमें रास्ते भर बड़ी संख्या में पर्यटकों ने कार्निवाल परेड में उतराखंड सहित विभिन्न राज्यों के लोक रंगों को देखा व जमकर उनके साथ नृत्य किया। कार्निवाल परेड में कुमाउं से आयी टीम ने छोलिया नृत्य, शोभायात्रा पेश की। इस दौरान शहर की लोकल संस्थाओं व संस्कृति विभाग से आयी टीमों ने एक से बढ़कर एक गढ़वाली गीत व नृत्यों की शानदार प्रस्तुती दी।

फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज ने किया विंटर लाइन कार्निवाल का शुभारंभ | Winter Line Carnival in Mussoorie

वहीं फिल्म निर्माता निर्देशक विशाल भारद्वाज ने मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा आज उनको बड़ी खुशी है कि वह विंटर लाइन कार्निवल जैसे बड़े आयोजन का हिस्सा बने हैं। उन्होंने कहा मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में स्थानीय कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। इंडियन ओशन जैसे बड़े बैंड भी यहां प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा मसूरी विंटर लाइन कार्निवल के तहत फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पहाड़ी उत्पादों से बने व्यंजनों को देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को भरोसा जाएगा। उन्होंने कहा स्वाद के साथ स्वास्थ्य के लिए पहाड़ी व्यंजन काफी अच्छे होते हैं।

फिल्म निर्माता निर्देशक विशाल भारद्वाज ने कहा उत्तराखंड सरकार ने फिल्म नीति में काफी बदलाव किया है। जिससे उत्तराखंड में आज कई फिल्में शूट रही है। इससे यहां के लोगों को रोजगार मिल रहा है। सभी काम सिंगल विंडो के माध्यम से किया जा रहे हैं।जिससे उत्तराखंड फिल्म डेस्टिनेशन बन रहा है।

ये भी पढिए : प्रदेश के होमगार्डों को मिलेगी अपनी होमगार्ड लाइन, कमांडेंट जनरल ने जगह चिह्नित करने के दिए निर्देश ..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X