उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, आज गर्मी से राहत दे सकती है बौछार..

Forecast of the Meteorological Department in Uttarakhand. Hillvani News
उत्तराखंड में मानसून के कमजोर पड़ने के बाद से ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क है और चटख धूप खिल रही है। उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ रही हैं, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में गर्मी चरम पर पहुंच गई है। दून में बीते 23 वर्ष में सितंबर में सर्वाधिक तापमान रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में डेंगू से 3 मरीजों की मौत, आंकड़ा पहुंचा हजार पार। नो संडे नो हॉलीडे के निर्देश..
उत्तराखंड में देहरादून समेत पांच जिलों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं बारिश और गर्जना का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा टिहरी, पौड़ी और चम्पावत जिले के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः Bageshwar Bypoll Result: शुक्रवार को होगा पांचों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, 14 राउंड में होगी वोटों की गिनती..
जबकि, अन्य जिलों के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश के आसार हैं। इससे बीते कुछ दिनों से मैदानी इलाकों में हो रही गर्मी से भी लोगों को राहत मिल सकती है। बारिश न होने से मैदानी इलाकों में गर्मी लोगों को खूब सता रही है। बृहस्पतिवार को दून का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से छह डिग्री ज्यादा है।
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने यमुना घाट निर्माण कार्य, हरिपुर एवं जमुना कृष्ण धाम का किया शिलान्यास..