पहाड़ों के तापमान में गिरावट! नवरात्र से पहले ही आई गुलाबी ठंड, जानें प्रमुख शहरों का तापमान..

0
Uttarakhand's temperature started falling. Hillvani News

Uttarakhand's temperature started falling. Hillvani News

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में ठड़ अक्सर नवरात्र से शुरू होती है। लेकिन इस साल श्राद्धों में ही सुबह शाम ठंड महसूस होने लगी है। ज्यादातर पर्वतीय शहरों में अधिकतम तापमान 20 से 25 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे है। वहीं हिल स्टेशनों में तापमान तेजी से लुढ़क रहा है। मुक्तेश्वर, नई टिहरी, पौड़ी, गोपेश्वर, नैनीताल, मसूरी, लैंसडौन, रानीचौरी, पिथौरागढ़, मुनस्यारी, अल्मोड़ा, रानीखेत समेत कई अन्य पर्वतीय शहरों में तापमान अब नीचे की ओर सरकने लगा है। दिन में गुनगुनी धूप खिल रही है और रात में सर्द हवाएं चलने लगी हैं। इस वजह से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट है।

यह भी पढ़ेंः क्रिकेट के दिग्गज और संगीत फनकार मचाएंगे धमाल, देहरादून पहुंचे क्रिकेट के धुरंधर। पढ़ें पूरी डिटेल..

मौसम विभाग के निदेश बिक्रम सिंह ने बताया कि आमतौर पर सितम्बर के अंत तक आते आते तापमान में गिरावट आने लगती है। लेकिन इस बार हेमकुंड साहिब, चारधाम की चोटियों समेत हिमालयी क्षेत्र में सीजन की पहली बर्फबारी से तापमान में अंतर आया है। दून का न्यूनतम तापमान चार डिग्री गिरा देहरादून में सितम्बर माह की शुरुआत के मुकाबले न्यूनतम तापमान में अब तक करीब चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ चुकी है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सितम्बर के शुरू में जहां औसत तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक था वहीं अब यह 20 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। दून में भी सुबह के समय हल्की ठंड की वजह से पंखे तक बंद करने पड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के पहली से 8वीं तक के छात्रों के अभिभावकों के खाते में आएंगे पैसे..

शहर अधिकतम न्यूनतम
मुक्तेश्वर 17.9 14.0
मसूरी 23.4 16.5
टिहरी 24.2 15.9
रानीचौरी 22.5 12.8
देहरादून 31.2 23.4
पंतनगर 32.0 24.0
पिथौरागढ़ 25.2 18.2
नैनीताल 20.4 17.0
जौलीग्रांट 32.0 23.0

यह भी पढ़ेंः शराब के साथ चखने में मूंगफली क्यों खाती है पूरी दुनिया? फायदेमंद या नुकसानदायक, जानें वजह..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X