उत्तराखंड के पहली से 8वीं तक के छात्रों के अभिभावकों के खाते में आएंगे पैसे..

0
Money will come in the account of students from 1st to 8th. Hillvani News

Money will come in the account of students from 1st to 8th. Hillvani News

उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी खबर है। राज्य के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत् कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के खातें में अब सरकार द्वारा पैसे भेजे जाएंगे। ये पैसे विभाग द्वारा ड्रेस, जूते और स्कूल बैग के लिए डीबीडी के माध्यम से सीधे खातों में भेजे जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार कर कार्रवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिये गये हैं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज अपने शासकीय आवास में विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली।

यह भी पढ़ेंः 19 साल बाद रोडवेज परिसंपत्ति विवाद हुआ समाप्त, उत्तराखंड रोडवेज को मिलेंगे 100 करोड़ रुपये..

बैठक में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत् कक्षा-01 से 08 तक छात्र-छात्राओं को स्कूली ड्रेस, जूते एवं बैग खरीद के लिये धनराशि डीबीडी के माध्मय से सीधे अभिभावकों के खाते में भेजने के निर्देश दिये है। वहीं बताया जा रहा है कि बैठक में विभागीय मंत्री ने कहा कि प्रदेशभर में ड्रेस की एकरूपता होनी चाहिये। जिसके लिये राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से सम्पर्क कर स्कूल ड्रेस के रंगों का निर्धारण किया जाए। बैठक में उच्च न्यायालय द्वारा प्राथमिक शिक्षकों के पूर्व में ज्ञापित पदों को भरने पर भी चर्चा की गई।

यह भी पढ़ेंः शराब के साथ चखने में मूंगफली क्यों खाती है पूरी दुनिया? फायदेमंद या नुकसानदायक, जानें वजह..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X