Uttarakhand Investor Summit में पहुंचेंगे पीएम मोदी, करेंगे उद्घाटन। पहाड़ी व्यंजनों का भी लेंगे आनंद..
Uttarakhand Investor Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ दिसंबर को वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। वह सम्मेलन में करीब ढाई से तीन घंटे देश और दुनिया के उद्योगपतियों के साथ रहेंगे। निवेशक सम्मेलन के पहले दिन चार प्रमुख सत्र होंगे। उद्घाटन सत्र के दौरान देश के छह प्रमुख उद्योगपतियों का भी संबोधन होगा, जो उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं के बारे में अपना विजन रखेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी का 10 बजकर 20 मिनट पर भारतीय सैन्य अकादमी के हेलीपैड पर आगमन होगा। वहां मुख्यमंत्री और राज्यपाल उनका स्वागत करेंगे। वहां से करीब तीन किमी की दूरी पर स्थित मुख्य आयोजन स्थल वन अनुसंधान संस्थान के बीच करीब एक किमी की दूरी तक मानव श्रृंखला के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच पीएम का स्वागत होगा। पीएम साढ़े दस बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। सीएम धामी का संबोधन होगा। इसके बाद 11 बजकर 34 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन होगा। अपराह्न 12.30 एक बजे के बीच पीएम लाउंज से आईएमए हेलीपैड के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः भानियावालाः दो ढाबों में लगी भीषण आग, चपेट में आया शराब का ठेका। मची अफरा-तफरी
ये उद्योगपति रखेंगे अपना विजन। Uttarakhand Investor Summit
उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं के बारे में देश के चोटी के उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी, बाबा रामदेव, सज्जन जिंदल, संजीव पुरी, बनमाली अग्रवाल और चरनजीत बैनर्जी अपना विजन रखेंगे।
पहले दिन होंगे चार प्रमुख सत्र। Uttarakhand Investor Summit
पहले दिन उद्योग और ऑटो फार्मा, शिक्षा, स्वास्थ्य और रियल एस्टेट सेक्टर पर आधारित चार सत्र होंगे। इन सत्रों में केंद्रीय मंत्री और देश और दुनिया के कई प्रमुख उद्यमी शामिल होंगे। कई देशों के राजदूत भी इन सत्रों में अपनी बात रखेंगे।
दूसरे दिन होंगे आठ सत्र। Uttarakhand Investor Summit
सम्मेलन के दूसरे कुल आठ सत्र होंगे। इनमें पर्यटन व नागरिक उड्डयन, अवस्थापना, फॉरेस्ट और एलाइड सेक्टर, पार्टनर कंट्री, इंडस्ट्री और स्टार्ट अप, आयुष और वेलनेस, बागवानी और पुष्प उत्पादन, पार्टनर कंट्री सत्र होंगे।
यह भी पढ़ेंः SGRRU में छात्र-छात्राओं ने जाना हार्ट अटैक पड़ने पर कैसे दिया जाता CPR..
पहाड़ी व्यंजनों का आनंद लेंगे पीएम मोदी। Uttarakhand Investor Summit
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड के व्यंजनों को चखाया जाएगा। इस मौके पर उत्तराखंड में मुख्य भोजन के रूप में खाए जाने वाली झिंगोरे की खीर, भट के दुबके, लिंगुडे का साग, कंडाली का साग और साथ में मसूर की दाल मंडवे की रोटी भी पेश की जा सकती है। इसको लेकर अभी से व्यंजनों की तैयारी की रिहर्सल की जा रही है। उत्तराखंड आने वाले तमाम महमानो के लिए व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई है। इसको लेकर खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार सभी कार्यक्रमों पर नजर बनाए हुए हैं और कार्यक्रम स्थल का दौर लगातार कर रहे हैं। वहीं उत्तराखंड में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर ट्रैफिक प्लान पर पुलिस काम कर रही है जल्दी ट्रैफिक प्लान बनाकर इसे पेश किया जाएगा। 8 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी को देहरादून आना है, जिसके लिए 1 किलोमीटर तक मानव श्रृंखला भी बनाई जाएगी। इसके लिए लगभग 1000 लोग उनके स्वागत में लगेंगे। लगभग 1 किलोमीटर के रास्ते पर मानव श्रृंखला बनाकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः सीएम धामी ने होमगार्ड स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रैतिक परेड का किया मान प्रणाम ग्रहण..