भानियावालाः दो ढाबों में लगी भीषण आग, चपेट में आया शराब का ठेका। मची अफरा-तफरी

0
Fire broke out in liquor vends and dhabas. Hillvani News

Fire broke out in liquor vends and dhabas. Hillvani News

Fire broke out in liquor vends and dhabas: देहरादून में भानियावाला तिराहे के पास स्थित दो ढाबों में भीषण आग लग गई। इस दौरान आग ने शराब के ठेके को भी चपेट में ले लिया। इस दौरान दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ेंः SGRRU में छात्र-छात्राओं ने जाना हार्ट अटैक पड़ने पर कैसे दिया जाता CPR..

जानकारी के अनुसार देर रात करीब साढ़े 11 बजे भानियावाला फ्लाइओवर के पास टीन शेड में बने विजय नेगी निवासी भानियावाला व अनिल जयसवाल निवासी डोईवाला के ढाबों में अचानक आग लग गई। विजय नेगी की दुकान के अंदर सो रहे नौकर उत्तम सिंह ने आग लगने की सूचना मालिक को दी। जिसके बाद विजय नेगी ने पुलिस को सूचना दी। आग इतनी भीषण थी कि पास में बना शराब का ठेका भी उसकी चपेट में आ गया।

यह भी पढ़ेंः सीएम धामी ने होमगार्ड स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रैतिक परेड का किया मान प्रणाम ग्रहण..

करीब 12 बजकर 50 मिनट पर आग पर काबू किया गया। लेकिन ठेके पर शराब की बोतलों में रुक-रुक कर ब्लास्टिंग होती रही। अनिल जयसवाल व विजय नेगी की दुकान पर रखा फर्नीचर आदि सामान जल कर राख हो गया। ठेका संचालक विनय रावत ने कहा कि दुकान में आग लगने से लाखों का माल नष्ट हो गया है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावनाएं जताई गई हैं।

यह भी पढ़ेंः सीएम धामी ने FRI देहरादून में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल का किया स्थलीय निरीक्षण..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X