Uttarakhand Cyber City: प्रदेश में यहां बनेगी पहली साइबर सिटी, ये बड़ी कंपनियां करेंगी निवेश..

0
Uttarakhand Cyber City. Hillvani News

Uttarakhand Cyber City. Hillvani News

उत्तराखंड में जल्द ही पहली साइबर सिटी (Uttarakhand Cyber City) अस्तित्व में आ सकती है। प्रदेश सरकार की कोशिशें रंग लाईं तो ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर के आसपास साइबर सिटी बनाई जाएगी। योजना को अमली जामा पहनाने के लिए राज्य सरकार आईटी क्षेत्र की नामी कंपनियों से बात कर रही है। टाटा और इंफोसिस सरीखी कंपनियों ने निवेश के लिए हामी भी भरी है। कंपनियों के सुझाव पर सरकार आईटी व सेवा क्षेत्र की नीतियों में भी बदलाव कर सकती है। सूत्रों के अनुसार आईटी सेक्टर में टाटा 5000 करोड़ रुपये का निवेश कर सकता है। परिस्थितियों के अनुसार निवेश की राशि बढ़ाई जा सकती है। आईटी सेक्टर की टॉप कंपनी इंफोसिस से भी सरकार की बात हुई है। इंफोसिस भी उत्तराखंड में बड़ा निवेश कर सकती है।

यह भी पढ़ेंः Uttarakhand: 41 जिंदगियां कैद, श्रमिक बोले- तुम काम कर भी रहे हो या झूठ बोल रहे हो… पढ़ें रेस्क्यू ऑपरेशन का पूरा अपडेट..

राज्य सरकार आईटी सेक्टर की दूसरी कंपनियों से भी बातचीत कर रही है। सूत्रों के अनुसार साइबर सिटी के लिए रुद्रपुर में पराग फार्म के पास उपलब्ध भूमि पर आईटी कंपनियों को भूमि उपलब्ध कराई जा सकती है। बता दें कि आठ और नौ दिसंबर को प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन की तैयारी कर रही प्रदेश सरकार ने रोड शो के दौरान कई आईटी कंपनियों को निवेश के लिए उत्तराखंड में आमंत्रित किया है। राज्य सरकार का आईटी सेक्टर में 20-30 हजार करोड़ रुपये का निवेश जुटाने का लक्ष्य है। सरकार की योजना को लेकर आईटी कंपनियां का रेस्पांस सकारात्मक रहा है। अगर राज्य सरकार अपने लक्ष्य के अनुसार निवेश जुटा लेती है तो साइबर सिटी (Uttarakhand Cyber City) बनाए जाने की राह आसान हो जाएगी।

यह भी पढ़ेंः यातायात व्यवस्था को बनाने में पुलिस की मौजूदगी अनिवार्य.. SSP ने 2 चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X