उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का एलान, पढिए कब से शुरू है एग्जाम..
Uttarakhand board exams update : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की तारीखों का एलान हो गया है। वर्ष 2024 में होने वाली उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च तक होंगी। प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से 15 फरवरी के मध्य संपन्न होंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय देहरादून में सभापति सीमा जौनसारी की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई। 27 फरवरी को इंटरमीडिएट हिंदी विषय तो हाईस्कूल की हिंदुस्तानी संगीत विषय के साथ परीक्षा शुरू होगी।
ये भी पढिए : नैनाताल : नए साल के जश्न के लिए सरोवर नगरी तैयार, पारंपरिक वेशभूषा के साथ होगा पर्यटकों का स्वागत..
इतने छात्र-छात्राएं पंजीकृत है | Uttarakhand board exams update
बता दे 16 मार्च को हाईस्कूल की कृषि, बहीखाता, लेखाशास्त्र तो इंटरमीडिएट की समाजशास्त्र विषय के साथ परीक्षा संपन्न होगी। इस बार हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में कुल 2,10,354 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। बैठक में परिषद की सचिव डा. नीता तिवारी, अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह विष्ट, अपर सचिव वीपी सिमल्टी, उपसचिव सीपी रतूड़ी मौजूद रहे।
ये भी पढिए : प्रदेश में आज से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, यहां गरजा जेसीबी..