नैनाताल : नए साल के जश्न के लिए सरोवर नगरी तैयार, पारंपरिक वेशभूषा के साथ होगा पर्यटकों का स्वागत..

0
Nainital is ready for New Year celebrations

Nainital is ready for New Year celebrations : नए साल 2024 के जश्न को लेकर होटल कारोबारियों ने सरोवर नगरी नैनीताल शहर की मॉल रोड को लाईटो से दुल्हन की तरह सजाया है। इसके साथ ही पर्यटकों की मस्ती के लिए माॅल रोड में गीत संगीत की व्यवस्था भी की गई है।

ये भी पढिए : उत्तराखंड में जमीन खरीदना अब नहीं होगा आसान, सरकार ने बनाया यह प्लान..

उत्तराखंडी तिलक लगा कर किया पर्यटकों का जाएगा स्वागत | Nainital is ready for New Year celebrations

होटल शेरवानी के मैनेजर दिनेश पालीवाल ने ने बताया कि इस बार नए साल का जश्न मनाने नैनीताल आ रहे पर्यटकों को उत्तराखंड के पारंपरिक वेशभूषा पहन कर और उत्तराखंडी तिलक लगा कर स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही होटल में पर्यटकों को बुरांश का जूस पिलाया जाएगा। रात को पर्यटकों को डिनर में उत्तराखंड के व्यंजन परोसे जाएंगे।

ये भी पढिए : उत्तराखंड: 88 छात्रों को करा दिया फर्जी कोर्स, 58 को बांट दी डिग्री। संचालक गिरफ्तार..

यातायात व्यवस्था में जुटी पुलिस | Nainital is ready for New Year celebrations

वहीं एक तरफ होटल कारोबारी नए साल के लिए तैयार हैं तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी शहर में जाम ना लगे इसके लिए व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है। पुलिस ने दोपहिया वाहनों से नैनीताल आने वाले पर्यटकों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। जो पर्यटक मोटरसाइकिल से नैनीताल आएंगे, उन्हें रूसी बाईपास पर अपने वाहन पार्क करके शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल लाना होगा। इसके अलावा शहर के भीतर 70% तक कर पार्किंग फुल होने के बाद पर पर्यटकों के वाहन को रूसी बाईपास पर रोक दिया जाएगा। हालांकि जिन पर्यटकों के होटल में ऑनलाइन बुकिंग होगी, उन वाहनों को शहर में प्रवेश करने दिया जाएगा।

ये भी पढिए : टिहरी झील में मांसाहारी भोजन और मल-मूत्र डालने पर हाइकोर्ट सख्त, PCB से मांगी जांच रिपोर्ट..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X