UKSSSC Paper Leak मामले में CJM कोर्ट नैनीताल का कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार, अब पास हुए अभ्यर्थियों की बारी..

0
UKSSSC Paper Leak 12th accused arrested. Hillvani News

UKSSSC Paper Leak 12th accused arrested. Hillvani News

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले में पुलिस ने काशीपुर से पकड़े गए नेटवर्क से जुड़े कनिष्ठ सहायक महेंद्र चौहान को सीजेएम कोर्ट नैनीताल से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने लंबी पूछताछ के बाद रात में उसे गिरफ्तार किया। पेपर लीक मामले में एसटीएफ एक सप्ताह के भीतर 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। कड़ियों को जोड़ते हुए एसटीएफ और भी गिरफ्तारियां कर सकती है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि काशीपुर से पकड़े गए नेटवर्क से जुड़ा महेंद्र चौहान गिरफ्तार हुआ है। मामले में अब तक कुल 12 गिरफ्तारी हो चुकी हैं। कुमाऊं में एसटीएफ की टीमें ने डेरा डाले हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः आज सुबह वाहन दुर्घटना में भाजपा नेता की मौत, एक गंभीर घायल..

अब पास हुए अभ्यर्थियों की बारी
एसटीएफ के मुताबिक अभी इस मामले में कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। शनिवार को ऊधमसिंह नगर और आसपास के क्षेत्रों से करीब एक दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया है। इनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही कई अभ्यर्थियों के बारे में भी जानकारी मिली है। अब उनकी भी बारी आ सकती है। हालांकि, कुछ को गवाह भी बनाया जाएगा, लेकिन जिन लोगों ने पेपर लेकर आगे बेचा है, वे इस मामले में आरोपी ही बनाए जाएंगे। बता दें कि आयोग की ओर से 4-5 दिसंबर 2021 को स्नातक स्तर के विभिन्न 13 विभागों में भर्ती परीक्षा करवाई गई थी, जिसका पेपर लीक हो गया था। जिसके बाद लगातार एसटीएफ आरोपियों को खोज कर पकड़ रही है।

यह भी पढ़ेंः आज का राशिफल: इन राशियों के लिए जोखिम भरा समय, रहें सावधान।

5/5 - (1 vote)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X